हमार छ्त्तीसगढ़
IAS कमलप्रीत सिंह होंगे शिक्षा विभाग के नए सचिव,DPI व संचालक समग्र शिक्षा की भी जिम्मेदारी

रायपुर।आईएएस कमलप्रीत सिंह शिक्षा विभाग के नए सचिव होंगे।श्री सिंह को एजुकेशन सेक्रेटरी के साथ DPI व संचालक समग्र शिक्षा की भी जिम्मेदारी सौपी गई है। इससे पहले डीपीआई रहे जितेंद्र शुक्ला को जांजगीर का नया कलेक्टर बनाया गया है। कमलप्रीत सिंह अभी तक सचिव खाद्य विभाग ,नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण तथा एडिशनल सामान्य प्रशासन विभाग ,सचिव परिवहन विभाग, परिवहन आयुक्त, आयुक्त खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण की जिम्मेदारी रहे थे।