कार मे शराब का अवैध परिवहन,दो गिरफ्तार

Shri Mi
4 Min Read

तखतपुर(टेकचंद कारड़ा)ग्राम खम्हरिया थाना जरहागांव के 40-50 ग्रामीण व महिलाओं एवं पुरुषों के द्वारा ग्राम खम्हरिया में अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले कोचियों के विरूध्द कार्यवाही करने के संबंध में लिखित आवेदन पेश किये एवं गाम आकर समझाईस श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मुंगेली डी आर आंचला के मार्गदर्शन पर उप पुलिस अधीक्षक साधना सिंह मुख्यालय जिविशा के द्वारा थाना जरहागांव पुलिस स्टाफ एवं आफिस स्टाफ के साथ ग्राम पंचायत खम्हरिया के महामाया चौक में जन चौपाल लगाकर गांव के उपस्थित सरपंच , कोटवार , पंच , महिला समुह तथा लोगो को अवैध शराब बिक्री तथा कच्ची शराब बनाने वालो कोचियों पर रोक लगाने हेतु आवाश्यक समझाईश एवं दिशा निर्देश दिया गया ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

ग्रामवासी एवं महिला समुह के द्वारा बार – बार समझाईश देने के बावजूद भी अवैध शराब बिक्री करने वाले व्यक्ति नही मानते है तो उनके विरुध्द थाना जरहागांव के द्वारा कानुनी कार्यवाही करने का अश्वासन दिया गया । चौपाल के दौरान कुछ महिला सदस्यों के द्वारा गोपनीय रूप से सूचना दिया गया की रात्रि करीबन 08.00- 09.00 बजे पथरिया तरफ से एक सफेद रंग के कार में भारी मात्रा में शराब लेकर हमारे गांव में खपाने लाते है , की सूचना पर थाना जरहागांव को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित करने पर थाना जरहागांव के स्टाफ मनकराम ध्रुव आरक्षक 290 सुशांत पाण्डेय थाना जरहागांव एवं उप पुलिस अधीक्षक साधना सिंह के अलावा आरक्षक 269 गम्मन मारकण्डे , आरक्षक 200 उमेश सोनवानी , आरक्षक 163 पंकज निर्णेजक के द्वारा मुखबीर लगाकर कार्यवाही करने हेतु ग्राम खम्हरिया चौक रोड के पास घात लगाकर बैठे थे ।

उसी समय मुखबीर से सूचना मिला की पथरिया तरफ से एक सफेद रंग का कार में भारी मात्रा में शराब लेकर जरहागांव तरफ आ रहे है कि सूचना पर घेराबंदी कर गाड़ी को रोककर पुछताछ किये गाड़ी चलाने वाले व्यक्ति अपना नाम कौशल नवरंग पिता प्रेमप्रकाश नवरंग उम्र 20 साल तथा बगल सीट में बैठे व्यक्ति अपना नाम नारायण घृतलहरे पिता बरातु उम्र 45 साल दोनो निवासी ग्राम सेंदरी थाना पथरिया का होना बताये जिनसे सहमति लेकर मारूति सुजकी कार क्रमांक सीजी 04 बी 2758 का समक्ष गवाहन के तलाशी लिया गया ।

कार के पिछले सीट में एक सफेद रंग के बेग के अन्दर में 100 पाव देशी प्लेन शराब कीमती 10,000 / रूपये एवं एक सफेद रंग के प्लास्टिक झोला के अन्दर 40 पाव देशी प्लेन शराब कीमती 4400 / रूपये रखे मिला जिसका तलाशी पंचनाम तैयार किया गया एवं कुल शराब 34.06 बल्क लीटर कीमती 14400 रूपये को मय मारुति सुजकी वाहन के जप्त की गयी है । तथा दोनो आरोपियों से शराब रखने के संबंध में लायसेंस मांगे , दोनो व्यक्तियों के द्वारा कोई कागजात एवं लायसेंस नही होना बताने दोनो आरोपीगणों के विरूध्द थाना जरहागांव में अपराध कमांक 08 / 2022 धारा 34 ( 2 ) 59 ( क ) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबध्द कर आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया ।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close