CG-कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए जिला प्रशासन की तैयारी शुरू

Shri Mi
1 Min Read

जशपुरनगर-कलेक्टर महादेव कावरे के प्रयास से जशपुर जिले में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को देखते हुए जिला अस्पताल के साथ विकासखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में खनिज न्यास निधि के अंतर्गत जशपुर जिले में चाइल्ड केयर यूनिट सह आई.सी.यू. कक्ष की स्थापना कार्य, जिला चिकित्सालय जशपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पत्थलगांव, बगीचा, कुनकुरी, कांसाबेल, मनोरा व दुलदुला, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तपकरा, कोतबा, सन्ना के लिए 2 करोड़ 20 लाख 74 हजार 710 रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है ताकि जिले के लोगों को संक्रमण के दौरान लोगों को स्वास्थ्य सुविधा प्राथमिकता से उपलब्ध कराई जा सके।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इसके साथ ही जिले में खनिज न्यास निधि मद के साथ स्वीकृति देकर को 4 वेंटीलेटर लगभग प्रत्येक 8 लाख की लागत से जिला अस्पताल, बगीचा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, कुनकुरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कांसाबेल, दुलदुला के साथ सीआर सिस्टम की स्वीकृति देकर मोबाईल एक्स-रे मशीन की स्वीकृति दी जा रही है। ताकि संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग का अमला पुरी तरह से कोरोना की तीसरी लहर के लिए तैयार है और मरीजों को जिला प्रशासन द्वारा सारी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सार्थक प्रयास किया जा रहा है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close