चित्रकूट विधानसभा मे जोगी कांग्रेस की अधिकार यात्रा

IMG-20171106-WA0003जगदलपुर।जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने चित्रकूट विधानसभा मे छत्तीसगढ़ अधिकार यात्रा पाँचवे दिन ग्राम लाला गुडा मे सभा कर अधिकार पत्र बाटे और साथ ही ग्राम पंचायतग तुरांगुर मे भी दिन भर यात्रा कर अधिकार पत्र को घर घर मे बाँटा गया।इसका नेतृत्व पार्टी के प्रदेश महामंत्री और जिला पंचायत सदस्य बोम्डा मंडावी और सम्भागीय युवा ग्रामीण अध्यक्ष और जिला पंचायत सदस्य दरभा बलिराम कश्यप,चित्रकूट उप जिला अध्यक्ष तँकेस्वर भारद्वाज,कमलेश ठाकुर ग्रामीण युवा जिला अध्यक्ष,लीब्रु जिला सचिव,दिनेश,भागरती,सूक्लो मन्डावि ब्लाक अध्यक्ष तोकापाल और जनपद सदस्य बड़ी संख्या में शामिल हुए।
डाउनलोड करें CGWALL News App और रहें हर खबर से अपडेट
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cgwall

Join WhatsApp Group Join Now

                                                 ग्रामिणों को संबोधित करते बोम्डा मंडावी,टन्केस्वर भारद्वाज,कमलेश ठाकुर,बलिराम कश्यप नें कहा कि अजीत जोगी प्रदेश के ऐसे पहले नेता हैं जिन्होंने न्यायालय में शपथ पत्र भरकर कहा है कि अगर 2018 में मेरी सरकार बनी तो मैं छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए धान का समर्थन मूल्य ₹25000 प्रति क्विंटल दूंगा।छत्तीसगढ़ के अधिकांश किसान भाइयों को पूर्ण रुप से कर्ज मुक्त कर दूंगा।छत्तीसगढ़ के स्थानीय युवाओं को रोजगार अथवा स्वरोजगार दूंगा छत्तीसगढ़ प्रदेश के सभी निजी शासकीय अर्ध शासकीय संस्थाओं में 90% पद छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवाओं को दिया जाएगा मेरे छत्तीसगढ़ में अगर मेरी सरकार बनी तो माताओं बहनों और बेटियों को सामाजिक आर्थिक सुरक्षा दिया जाएगा।

                                                 कन्या जन्म पर उनके नाम से एक लाख रुपये की एफड़ी की जाएगी यह राशि का उपयोग लाभार्थी कन्या भविष्य में उच्च शिक्षा इलाज अथवा किसी अन्य आवश्यक कार्य हेतु कर सकेगी इस प्रकार का शपथ पत्र प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने छत्तीसगढ़ के विकास को ध्यान में रख कर दिया है।पिछली वर्तमान सरकार की हालत आप लोगों से छुपी हुई नहीं है।

                                                    जिन्होंने चुनाव के समय किसानों के समक्ष चिल्ला चिल्ला कर कहा था की धान के एक एक दाना का खरीदी किया जाएगा एवं धान का बोनस प्रति क्विंटल 300/ के हिसाब से किसानों को प्रतिवर्ष  दिया जाएगा किंतु मुश्किल से आज 1 वर्ष का बोनस किसानों को दिया गया है और उसके प्रचार के लिए हजारों करोड़ रुपया सरकारी फंड से खर्च किया गया  बोनस तिहार एवं स्थापना दिवस मना कर सरकारी पैसे  का दुरुपयोग किया जा रहा है।छत्तीसगढ़ अधिकार यात्रा छत्तीसगढ़ के 90 विधानसभा सीट में एक साथ निकाली गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

close
Share to...