शिक्षक परिवार संगठन की अभिनव पहल:अस्पताल को अलमारी – गद्दा सहित कई सामान डोनेट किए ,कोरोना काल में नियमित पहुंचा रहे शिक्षक परिवारों को भोजन

Shri Mi
2 Min Read

तखतपुर(टेकवंद कारड़ा)विकास खंड तखतपुर के शिक्षक परिवार ने जिलाध्यक्ष दिनेश राजपूत एवम वल्लभ रजक ,विजय जाटवर के नेतृत्व में मेन हॉस्पिटल तखतपुर को इस आपदा कोरोना महामारी के दौर में हॉस्पिटल एवं मरीजो के लिए दो नग स्टील आलमारी ,5 नग गद्दा वाला कुर्सी ,एक नाग सेनेटाइजर मशीन एवं 10 नग थर्मल स्केनर आटोमेटिक, मेन हॉस्पिटल को प्रदान किया ।इस कोरोना महामारी में सैकड़ो शिक्षक मौत के मुह में समा गए है. हजारो शिक्षक एवं परिवार अभी कोरोना से संकृमित है। श्री राजपूत ने बताया कि जो शिक्षक परिवार जिनको खाना की सुविधा नही मिल रहा है ऐसे शिक्षको के लिए बिलसपुर में घर पहुंच भोजन की ब्यवस्था किया जा रहा है। साथ ही शिक्षको से अपील किये है कि बिलासपुर/तखतपुर में शिक्षको को भोजन एवं अन्य सामग्री की आवश्यकत हो तो हमे सूचित करें हम ततकाल सुविधा उपलब्ध कराने तैयार है। एक दो दिन बाद तखतपुर में निर्मित कोविड सेंटर में टोस्ट,बिस्कुट एवं फल की ब्यवस्था किया जावेगा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

साथ श्री राजपूत ने कहा कि शासन के द्वारा शिक्षको को बिना टीकाकरण किये केंद्रों में ड्यूटी लगाई जा रही है उसे रोटेसन में लगाया जाय कई शिक्षक महीनों से जिला में ड्यूटी कर रहे है उन्हें तत्काल कार्यमुक्त कर नए शिक्षको की ड्यूटी लगाई जावे। सभी शिक्षको को अविलंब प्राथमिकता देते हुवे वैक्सीन लगाया जावे। मनोज पवार,रामकुमार देवांगन,अवनीश तिवारी,मनोज श्रीवास,उपस्थित रहे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close