Covid Protocol Violation: कैम्पटी फॉल का वीडियो देख हरकत में आया प्रशासन, अब 50 से ज्यादा लोगों की एंट्री बैन

Shri Mi
3 Min Read

मसूरी।मसूरी के कैम्पटी फॉल (Kempty Falls in Mussorie) में कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाए जाने के बाद प्रशासन बहुत ही सख्त हो गया है. टिहरी गढ़वाल के डीएम आशीष श्रीवास्तव ने कहा है कि अब कैम्पटी फॉल में एक समय पर सिर्फ 50 पर्यटकों (Tourist In Mussorie) को ही जाने की अनुमति होगी. साथ ही कई भी टूरिस्ट आधे घंटे से ज्यादा वहां नहीं रुक सकेगा. इसके साथ ही उन पर नजर रखने के लिए चेक पोस्ट बनाया जाएगा.

Join Our WhatsApp Group Join Now

प्रशासन से ये सख्ती कैम्पटी फॉल का टूरिस्ट की भीड़ से भरा वीडियो (Tourist Video) सामने आने के बाद दिखाई है. अब सिर्फ 30 मिनट तक ही कोई भी टूरिस्ट वहां रुककर एंजॉय कर सकेगा. डीएम ने कहा कि ये फैसला कोरोना महामारी (Corona Pandemic) को देखते हुए लिया गया है. डीएम ने बताया कि 30 मिनट पूरे होने पर बाहर जाने का संकेत देने के लिए एयर हॉर्न का प्रयोग किया जाएगा.

बता दें कि उत्तर भारत में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच मसूरी के कैम्पटी फॉल में बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच गए थे. इस दौरान कोरोना नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं. बिना मास्क और सोशल डिस्टिंसिंग के सभी लोग झरने में एंजॉय करते दिख रहे थे. इस वीडियो के सामने आने के बाद प्रशासन अब सख्त नजर आ रहा है.

उत्तराखंड में डेल्टा प्लस वेरिएंट की दस्तक

उत्तराखंड में कोराना का डेल्टा प्लस वेरिएंट दस्तक दे चुका है. ऐसे में इस तरह की लापरवाही से तीसरी लहर का खतरा तेज हो जाएगा. इसीलिए अब नए नियम बनाए गए हैं. नए खतरे के बीच भी उत्तराखंड में बड़ी संख्या में टूरिस्ट पहुंच रहे हैं. वाहनों की लंबी लाइनें देखी जा रही हैं.

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था. जिसमें हिमाचल के धर्मशाला की भीड़-भाड़ वाली सड़क पर लोग बिना मास्क के घूम रहे हैं. काफी शेयर किया गया था. वीडियो में छोटा सा बच्चा मास्क पहने हुए प्लास्टिक की छड़ी पकड़े दिख रहा है. पास से गुजरने वाले सभी लोगों को छड़ी मारकर वह पूछ रहा है कि तुम्हारा मास्क कहां है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close