18 May 2022
उपराज्यपाल का इस्तीफा
Anil Baijal Resigns: दिल्ली के उप-राज्यपाल अनिल बैजल ने इस्तीफा दे दिया है. सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने निजी कारणों का जिक्र करते हुए अपना इस्तीफा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को भेज दिया है. पूर्व IAS अधिकारी बैजल को 31 दिसंबर 2016 को उप-राज्यपाल नियुक्त किया गया था. उन्होंने नजीब जंग की जगह ली थी. अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में बैजल मुख्य सचिव रह चुके हैं. बैजल का इस्तीफा स्वीकार होने के बाद जल्द ही सरकार नए उपराज्यपाल की घोषणा कर सकती है.