कोरोना का कहर,यहां फिर एक हफ्ते के लिए बढ़ा लॉकडाउन

Shri Mi
1 Min Read

दिल्ली।कोरोना की रफ्तार को थामने के लिए लगाया गया लॉकडाउन अब एक हफ्ते के लिए और बढ़ा दिया गया है. Delhi सीएम अरविंद केजरीवाल ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी.अरविंद केजरीवाल ने बताया कि Delhi में जो लॉकडाउन पहले 10 मई को खत्म होना था, अब वो 17 मई की सुबह तक लागू होगा. केजरीवाल ने ये भी कहा कि इस बार का लॉकडाउन ज्यादा सख्त होगा, ताकि संक्रमण की रफ्तार को काबू में किया जा सके. दिल्ली में कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब थोड़ी कम होने लगी है. तीन हफ्ते बाद संक्रमण दर में भी थोड़ी कमी आई है. शनिवार को यहां संक्रमण दर 23.34% दर्ज की गई. इससे पहले 17 अप्रैल को संक्रमण दर 24.56% थी.

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

राजधानी में शनिवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 17,364 नए मामले सामने आए और 332 मरीजों की मौत हुई. इसी के साथ अब तक राजधानी में कोरोना से मरने वालों की संख्या 19 हजार का आंकड़ा पार कर गई है. दिल्ली में अब तक 19,071 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि, 13,10,231 मामले सामने आ चुके हैं. सूबे में अभी एक्टिव केसेस की संख्या 87,907 है

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close