इंडिया वाल
छात्रों के लिए MCC की एडवाइजरी,अब इस आधार पर ही मिलेगा मेडिकल कॉलेजों में दाखिला
एडमिशन के लिए फर्जी अलॉटमेंट लेटर जारी करनेवालों से सावधान

जयपुर। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने स्टूडेंट्स की एडमिशन काउंसलिंग को लेकर एडवाइजरी जारी की है। इसमें बताया गया है कि मेडिकल कॉलेजों के सभी प्रोग्राम्स में नीट के स्कोर पर दाखिला दिया जाता है।एमसीसी मेरिट के आधार परही स्टूडेंट्स की ओर से भरी गई चॉइस से कॉलेज अलॉट करतीहै।
एमसीसी ने छात्रों को सलाह दी है कि वे एडमिशन के लिए फर्जी अलॉटमेंट लेटर जारी करनेवालों से सावधान रहें। स्टूडेंट्स रजिस्ट्रेशन का पासवर्ड भी किसी अन्य व्यक्ति को नहीं दें।कई वेबसाइट पर फर्जी सीटअलॉटमेंट लेटर जारी किए जा रहे हैं।
एमसीसी, नामांकन के आधार पर कभी भी सीट अलॉट नहीं करती है। स्टूडेंट्स अपनासीट अलॉटमेंट लेटर एमसीसी की वेबसाइट से ही डाउनलोड करें। छात्रों को फेक वेबसाइट से भी बचने की सलाह दी गई है।