दिनदहाड़े आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर बदमाशों ने की 10 लाख की लूट

Shri Mi
2 Min Read

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के करीब रायसेन (raisen) जिले से दिनदहाड़े बीच बाजार बेखौफ बदमाशों ने एक किसान को अपना निशाना बनाया और उससे 10 लाख रुपए से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। इस घटना के जिले में सनसनी फैल गई और तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने इलाके की नाकेबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरु की लेकिन तब तक बदमाश भाग चुके थे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

बता दें कि रायसेन जिले के औद्योगिक नगरी मंडीदीप में आज दोपहर लगभग 1 बजे शिवम मीणा नाम का शख्स बैंक ऑफ बड़ौदा से 10 लाख रुपए निकाल कर अपने ग्राम पडोनिया के लिए मोटरसाइकिल से अपने दोस्त सचिन के साथ रवाना होता है उसी दौरान कुछ दूरी पर ही दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति शिवम और सचिन पर मिर्ची पाउडर डालकर दिनदहाड़े 10 लाख रुपए का पैसों से भरा बैग लूटकर रफूचक्कर हो जाते हैं।

घटना के बाद फरियादी की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है अलग-अलग थानों की पुलिस टीम को इस लूट की वारदात की पड़ताल में लगाया गया है लेकिन सवाल यह उठता है कि दिनदहाड़े इस तरीके की लूट की जा रही हैं इससे पता चलता है कि अपराधियों में पुलिस का कोई खौफ नहीं है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close