Monsoon Update: बंद हो गए कूलर-एसी, इतने दिन और मस्त रहेगा मौसम

Shri Mi
2 Min Read

दिल्ली।पिछले कुछ दिनों से देश के कई राज्यों बारिश की वजह से मौसम सुहावना हो चुका है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले 2 से 3 दिन में पूरे उत्तर, मध्य और पूर्वी भारत में गरज के साथ बूंदाबांदी का ये सिलसिला चलता रहेगा.  मौसम विभाग की रिपोर्ट की मानें तो फिलहाल दिल्ली में मौसम खुशगवार रहने वाला है.दिल्ली में आज यानी कि 20 जून 2022 को न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. सोमवार, हफ्ते के पहले दिन बारिश होने की भी संभावना है. कुल मिलाकर देखा जाए तो 19 से 23 जून के बीच देशभर में बारिश का ही मौसम रहेगा. 

Join Our WhatsApp Group Join Now

कहीं राहत, कहीं आफत

बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, आंध्र प्रदेश में बारिश की शुरुआत हो चुकी है. बिहार में मानसून के आते ही कई राज्यों में बाढ़ के हालात बन गए हैं. लगातार हो रही बारिश से मौसम ठंडा हो गया है. झारखंड के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है. इसके अलावा पश्चिम बंगाल में भी बंगाल की खाड़ी से निर्मित हुए ट्रफ लाइन का असर देखने को मिल रहा है. हिमाचल प्रदेश, लद्दाख में भी गरज चमक के साथ बारिश शुरू हो चुकी है. कई क्षेत्रों में बारिश से भूस्खलन का खतरा बढ़ गया है.

असम के कई जिलों में हालात काफी गंभीर बने हुए हैं. लगातार बारिश की वजह से भूस्खलन ने समस्याएं बढ़ा दी हैं. लोगों के घर, सड़कें सब पानी में डूब चुके हैं. सरकार की तरफ से कैंप बनाए गए हैं और लोगों को सुरक्षित जगह तक पहुंचाने के इंतजाम किए जा रहे हैं.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close