मोटरसायकल चोर गिरफ्तार…सरकंडा पुलिस की चेकिंग के दौरान पकड़ाया

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर। सरकंडा पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध के पास होंडा हॉरनेट मोटरसाइकिल क्रमांक T S 09 5843 बरामद हुई जिसके कागजात की पूछताछ करने पर वह उचित जवाब नहीं दे पाया एवं कड़ी पूछताछ के दौरान उसने अपोलो हॉस्पिटल गेट के पास से उक्त वाहन चोरी करना स्वीकार कर लिया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

सरकंडा पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी गोपाल प्रसाद चन्द्रा पिता नवधा राम, उम्र 34 वर्ष, सा० सुरजमुखी राजकिशोर नगर, सरकंडा बिलासपुर। थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 22.08.2022 को अपनी मोटर सायकल होण्डा हार्नेट क्रमांक TS09 EU 5843 से दोपहर करीब 02.00 बजे अपनी मोटर सायकल को अपोलो अस्पताल के आउट गेट के बाहर लाक कर खडी कर अंदर चला गया था।

शाम करीब 06.00 बजे अस्पताल से बाहर आया तो देखा अपनी मोटर सायकल को जहां खडी किया था वहाँ पर नही थी। आसपास तलाश किया, कही पता नही चला । उक्त मोटरसायकल को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूध्द अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में अज्ञात आरोपी व मोटरसायकल की तलाश की जा रही थी । आरोपी राजेन्द्र राजपूत पिता रघुनाथ राजपूत उम्र 22 वर्ष सा० राम नगर लिंगियाडीह को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है ।

प्रकरण की संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी श्री उत्तम कुमार साहू, प्र. आर. प्रमोद सिंह, आरक्षक तबीर सिंह, राहुल सिंह, सोनू पाल, भागवत चन्द्राकर, मनीष बाल्मिकी की मुख्य भूमिका रही।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close