कलेक्टर की दो टूक,उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल भवन निर्माण कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं

Shri Mi
2 Min Read

राजनांदगांव। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने कहा कि स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का ड्रीम प्रोजेक्ट है। बच्चों को अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा देने के उद्देश्य से प्रारंभ किया गया है। इसके लिए स्कूल का निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण और व्यवस्थित होना चाहिए। इसके निर्माण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कलेक्टर श्री सिन्हा ने आज स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी स्कूल प्राचार्य, इंजीनियर, एसडीओ, ठेकेदार, आर्किटेक्ट आपस में समन्वय के साथ कार्य करें। निर्माण कार्य निर्धारित समय में पूरा होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसका निर्माण ईमानदारी से करें। यह प्रदेश का सबसे अच्छा स्कूल होना चाहिए। स्कूल का निर्माण इस उद्देश्य से करें कि यह उनके बच्चों के लिए है। क्लास रूम, लैब, लाईब्रेरी आकर्षक एवं हवादार और सर्वसुविधायुक्त होना चाहिए। स्कूल में बच्चों के लिए अलग से टॉयलेट बनाया जाए। जिसमें मेंटेनेंस की आवश्यकता कम हो। उन्होंने सभी इंजीनियर, एसडीओ और प्राचार्य से कहा कि राजनांदगांव स्थित मॉडल स्कूल पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी स्कूल का निरीक्षण जरूर करें। इसी तरह ही ब्लाकों में मॉडल स्कूल तैयार करें। उन्होंने बच्चों के लिए प्ले एरिया और मेस के लिए मॉडल स्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिए।

Join Our WhatsApp Group Join Now

कलेक्टर सिन्हा ने विकासखंडों के सभी अंग्रेजी माध्यम स्कूल में विद्यार्थियों के प्रवेश की समीक्षा की। साथ ही वहां उपलब्ध शिक्षकों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए प्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति करें। उन्होंने बच्चों के लिए ऑनलाईन क्लास प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऑनलाईन क्लास लगातार चलाना चाहिए। स्कूलों में पौधरोपण के कार्य भी करें। उन्होंने कहा कि महतारी दुलार योजना के तहत जिन बच्चों के माता-पिता की कोविड-19 से मृत्यु हुई है, उन्हें अंग्रेजी माध्यम स्कूल में प्राथमिकता से प्रवेश दिया जाए। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर डॉ. दीप्ती वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एचआर सोम, उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल के  प्राचार्य, एसडीओ, इंजीनियर, ठेकेदार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close