शिक्षकों के साथ नया खेल,जुलाई में मिली वेतन-वृद्धि…और अगस्त में वापस

Shri Mi

रायपुर।छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में स्कूल शिक्षा विभाग का विकास खंड कार्यालय में यहाँ पहले शिक्षको का वार्षिक वेतन वृद्धि जोड़ा जाता है बाद में उसे काट दिया जाता है। वार्षिक वेतन वृद्धि काटे जाने की नौबत तब आती है जब मामला स्थानीय लेखा कोष संपरीक्षा कार्यलय से आडिट होकर आता है। स्कूल शिक्षा विभाग के धमधा ब्लॉक के इस कारनामें की नवीन शिक्षक संघ से मिली जानकारी के मुताबिक जुलाई माह में स्वयं बीईओ कार्यालय द्वारा वार्षिक वेतनवृद्धि जोड़ा गया और अगस्त माह के वेतन से शिक्षको को बिना कोई सूचना व नोटिस के वार्षिक वेतनवृद्धि को काट दिया गया। जो धमधा बीईओ कार्यालय की मनमानी को दर्शाता है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

विरोध करने पहुँचे शिक्षको संघ के पदाधिकारियों ने खण्ड शिक्षा अधिकारी से शिक्षको का वेतन निर्धारण और वार्षिक वेतनवृद्धि के लाभ से जुड़े से नियम कायदों के हवाला की जानकारी मांगी गई तो वे गोलमोल जवाब से संतुष्ट करने की कोशिश करने लगे।धमधा ब्लॉक उपाध्यक्ष रोहित देवांगन,सचिव प्रदीप राजपूत,मीडिया प्रभारी उमेश सोनी,मणिकांत मरकाम,रीना राजपूत,राकेश लहरे,ओमप्रकाश टिकरिहा, खिलेंद्र बघेल,छगन गेंड्रे,सुनील बंछोर सहित अन्य शिक्षको का कहना है कि वेतन निर्धारण में गलतियां है तो उसे सुधार जाए यह प्रक्रिया सभी के साथ होनी चाहिए मनमानी से समस्या का समाधान नही होता है । गलत वेतन निर्धारण करने वाले पर भी कार्यवाही होनी चाहिये । शिक्षको के अहित से जुड़े इस मसले को जिला अध्यक्ष सहित संघ प्रमुख को बता दिया गया ।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close