CG – ट्राइबल और राजस्व के कर्मचारियों की नवीन पदस्थापना,देखे लिस्ट

कवर्धा ।कलेक्टर जनमेजय महोबे ने स्थानांतरण निति के तहत प्रभारी मंत्री अनुमोदन उपरांत आदिवासी विकास विभाग अंतर्गत कर्मचारी का जिले के अंतर्गत स्थानांतरित किया है। जारी आदेश के तहत आदिवासी विकास विभाग के अंतर्गत प्री.मै. आदिवासी बालक छात्रावास चिल्फी में रसोईया (चतुर्थ संवर्ग) के पद पर पदस्थ श्री काशंराम धुर्वे को आदिवासी बालक आश्रम नेऊर, पो.मै.आदिवासी बालक छात्रावास कवर्धा में चौकीदार (चतुर्थ संवर्ग) के पद पर पदस्थ अजयशंकर गोप को कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग कबीरधाम और आदिवासी कन्या आश्रम बोक्करखार में रसोईया (चतुर्थ संवर्ग) के पद पर पदस्थ रामबाई मरकाम को आदिवासी कन्या आश्रम झलमला स्थानांतरित किया है।
स्थानांतरण निति के तहत प्रभारी मंत्री अनुमोदन उपरांत राजस्व एवं आपदा प्रबंध विभाग अंतर्गत कर्मचारियों का जिले के अंतर्गत स्थानांतरित किया है। जारी आदेश के तहत राजस्व एवं आपदा प्रबंध विभाग अंतर्गत तहसील कार्यालय पंडरिया में पदस्थ सहायक ग्रेड-02 रोहित चंद्राकर को तहसील कार्यालय बोड़ला, जनपद पंचायत सहसपुर लोहारा में पदस्थ सहायक ग्रेड-02 श्री गोवर्धन धुर्वे को कार्यालय कलेक्टर जिला कबीरधाम, कार्यालय कलेक्टर जिला कबीरधाम में पदस्थ सहायक ग्रेड-02 श्रीमती दिलेश्वरी राजपूत को तहसील कार्यालय पंडरिया, तहसील कार्यालय बोड़ला में पदस्थ सहायक ग्रेड-03 श्री शिवम मिश्रा को कार्यालय कलेक्टर जिला कबीरधाम और पटवारी हल्का नंबर 16, तहसील पंडरिया में पदस्थ श्री राजकुमार ठाकुर को तहसील सहसपुर लोहारा स्थानांतरित किया है।