UGC नेट-नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं और परीक्षाओं के बीच का ब्रेक भी खत्म

Shri Mi
1 Min Read

जयपुर। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने यूजीसी नेट में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं रखा है। ब्रोशर में यह स्पष्ट कर दिया है कि किसी भी गलत सवाल के नंबर नहीं काटे जाएंगे.ऐसे में छात्र अधिक से अधिक सवाल हल कर पाएंगे। वहीं पेपर 1 व पेपर टू के बीच ब्रेक नहीं दिया जाएगा। परीक्षा 3 घंटे की होगी। पहले पेपर में 100 अंकों के 50 सवाल होंगे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

वही दूसरे पेपर में 200 अंकों के 100 सवाल होंगे।कुल 300 अंकों के डेढ़ सौ सवाल पूछे जाएंगे।पहले पेपर वन हुआ पेपर 2 के बीच आधे घंटे का ब्रेक दिया जाता था। परीक्षा 2,21,22, 24,25, 26, 29 और 30 नवंबर तथा 1,3,4 व 5 दिसंबर को आयोजित होगी। हायर एजुकेशन में असिस्टेंट प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फैलोशिप की पात्रता के लिए यह परीक्षा आयोजित होती है।

TAGGED:
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close