छग देश का हार्ट,CM बघेल बोले-गोबर से अब बिजली उत्पादन का काम भी किया जाएगा

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल होटल हयात में फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन द्वारा आयोजित एक्सपोर्ट कॉन्क्लेव में शामिल हुए।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कोरोना काल मे बड़ी चुनौतियां थी।हमारी कुशल रणनीति के कारण हमने सफलताएँ अर्जित की।कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि निर्यात के मामले में छत्तीसगढ़ भरपूर सम्भावनाओं वाला राज्य है।हम देश में सबसे ज्यादा लघु वनोपज इकट्ठा करने वाले राज्य हैं और इसका वैल्यू एडिशन भी कर रहे हैं।पूरे देश का 74 प्रतिशत लघु वनोपज संग्रहित किया।श्री बघेल ने कहा कि यह लैंड लॉक स्टेट है, लगातार कार्गो की मांग कर रहे हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

यहाँ 23 हजार प्रकार के धान हैं, पूरे देश मे कहीं नही होगा।उन्होंने कहा कि वनौषधि यहाँ बहुत है, जो लोग उस पर काम करना चाहते बहुत सम्भावनायें हैं।2019 की बहुत बढ़िया पॉलिसी है हमारी , इसलिए हमने 70 हजार करोड़ का एमओयू किया।एक उद्योग पति ने कहा कि आपकी पॉलिसी के कारण कोई एनपीए नहीं होगा।छत्तीसगढ़ जैविक खेती की ओर बढ़ रहा है।

श्री बघेल के ने कहा कि गोबर से अब बिजली उत्पादन का कार्य भी किया जाएगा, भाभा एटॉमिक सेंटर से हमारा एमओयू हुआ है।गोबर से अब हमारी स्व सहायता समूह की महिलाएं गुलाल भी बना रहीं है।इस माध्यम से देश भर के उद्यमियों को आमंत्रित करता हूँ, जिससे उनको लाभ भी होगा और छत्तीसगढ़ भी एक्सपोर्ट में आगे आएगा।

हमने 14 जिलों को ऑर्गेनिक जिले के रूप में घोषित किया है।आप दो कदम छत्तीसगढ़ की ओर आएं।चाहे रेलमार्ग हो, हवाई मार्ग हो , सड़क मार्ग हो आप यहाँ आ सकते हैं। छत्तीसगढ़ देश का हार्ट है।आपको सारी सुविधाएं एवँ सहयोग यहाँ उपलब्ध कराई जाएंगी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close