बिलासपुर-दो आत्मानंद स्कूलों में इस साल से शुरू होंगी नर्सरी कक्षायें

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर/छ0ग0 शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जिले में 11 अंग्रेजी माध्यम और 01 हिन्दी माध्यम के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालयों का संचालन किया जा रहा हैै। शासन की मंशा के अनुरूप जिले के दो स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय स्वामी आत्मानंद शेख गफ्फार उ.अं.मा.वि. तारबाहर बिलासपुर एवं स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय लाला लाजपतराय खपरगंज बिलासपुर में इसी सत्र 2022-23 से नर्सरी की कक्षायें प्र्रारम्भ की जा रही है।जिला शिक्षाा अधिकारी ने बताया कि नर्सरी कक्षाओं हेतु नर्सरी शिक्षिकों की संविदा नियुक्ति हेतु विज्ञापन जारी किया गया है। आवेदन हेतु केवल नर्सरी टीचर्स ट्रेनिंग उत्तीर्ण महिला अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते है। अभ्यर्थियों को आनलाईन आवेदन करना होगा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

जिले के पोर्टल bilaspur.gov.in में जाकर विज्ञापन का विस्तृत प्रारूप देख सकते हैै तथा दिये गयें लिंक में आवेदन कर सकते हैै। आवेदन की अंतिम तिथि 19 अगस्त 2022 तक है। आफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा। जिला शिक्षा अधिकारी डी. के. कौशिक ने विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया की दोनों आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालयों में नर्सरी कक्षा का संचालन बिलासपुर जिला खनिज न्यास निधि के माध्यम से किया जाएगा। नर्सरी में प्रवेश हेतु 01 सितम्बर 2022 से आवेदन लिया जायेगा, जिसमें 31 मई 2022 कि स्थिति में साढ़े चार वर्ष से साढ़े पॉच वर्ष के मध्य आयु के बालक बालिकाएॅ पात्र होगें।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close