NPS की राशि पर CM भूपेश का बडा बयान

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर। NPS की राशि पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बयान आया है। भूपेश बघेल ने कहा है कि केंद्र से तो पैसा वो लेकर रहेंगे। आपको बता दें कि पेंशन निधि पैसा लौटाने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख कर आग्रह किया था जिस पर सीएम भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार का जवाब आया है। केंद्र सरकार ने कहा कि हम पैसा वापस नहीं करेंगे।कारण नहीं बताया गया,क्यों नहीं बताया है,पैसा राज्य के कर्मचारियों का है।सीएम ने कहा पैसा तो लेकर रहेंगे।खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े, यहां क्लिक कीजिए।

Join Our WhatsApp Group Join Now

कांकेर से लौटने के बाद राजधानी में मीडिया से बातचीत में सीएम भूपेश ने पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह के बयान पर कहा, डी. पुरंदेश्वरी जब कहती थीं, तब नहीं मानते थे। अब कह रहे हैं कि पीएम नरेंद्र मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ेंगे। जोर का झटका लगा है, तभी इस तरीके का बयान दे रहे हैं। डॉ. रमन सिंह अकेले दौरे कर रहे थे, तब भी संगठन ने उसको सही नहीं माना था। आरएसएस प्रमुख डॉ. मोहन भागवत के दौरे के बाद बयान आया है, मतलब साफ है कि डॉ. रमन अपने आप को समेट रहे हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close