मां-बाप को छीन लिया कोरोना, पुलिस ने बच्चों को सकुशल घर पहुंचाया, दादी से मिलवाया

Shri Mi
2 Min Read

रायगढ़ । कोरोनावायरस का संक्रमण इतना बेरहम है, इसकी मार से पूरा परिवार उजड़ जा रहा है, ग्राम औरदा के भागीरथी ऑग्रे वासेनार थाना कोड़ेनार हायर सेकेंडरी स्कूल जगदलपुर जिला बस्तर में प्रभारी प्राचार्य के पद पर कार्यरत थे, तथा परिवार में उनकी पत्नी संतोषी और बालक उमेश 2 साल , एवं पल्लवी जिसकी उम्र 5 साल है,निवासरत थे .गत दिनों कोरोना की कुदृष्टि से भागीरथी एवं उनकी पत्नी संतोषी कोरोनावायरस से ग्रस्त हो गए तत्पश्चात उपचार के उपरांत दोनों की मृत्यु हो गई.जिससे उन पर आश्रित उनके दोनों बच्चों को जगदलपुर कलेक्टर द्वारा थाना प्रभारी कोडिनार के माध्यम से उनके गृह ग्राम औरदा जिला रायगढ़ भेजने की व्यवस्था की गई।

Join Our WhatsApp Group Join Now

थाना प्रभारी कोडिनार द्वारा मानवीय संवेदना दिखाते हुए थाना प्रभारी पुसौर इकेश्वर यादव को फोन कॉल करके दोनों अनाथ बच्चों की देखने के लिए उनकी दादी के पास जाने का अनुरोध किया जिस पर एसआई यादव ,नायब तहसीलदार माया अंचल, व अन्य थाना स्टाफ के साथ औरदा पहुंचे ,जहाँ मासूम बच्चों की स्थिति देख सभी भावुक हो उठे एवं ग्राम सरपंच से बात करने पर पता चला भागीरथी ऑग्रे इकलौता पुत्र था उसकी मृत्यु के पश्चात परिवार में वृद्ध मां थी।

तत्पश्चात थाना प्रभारी द्वारा बच्चों के लिए सूखा राशन खाने पीने का सामान मिक्सर बिस्किट आदि की व्यवस्था किए एवं नायब तहसीलदार माया अंचल द्वारा भी शासकीय सेवकों के परिवार को मृत्यु पश्चात मिलने वाली समस्त सुविधा जो वारिसों को मिलनी चाहिए उसकी व्यवस्था अति शीघ्र कराने का आश्वासन देकर ढाँढस बंधाया।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close