होम आईसोलेशन में रहने वाले मरीजों की बेहतर चिकित्सा के लिए एकदिवसीय कार्यशाला,मरीजों की घबराहट और चिंता दूर करें चिकित्सक-कलेक्टर मित्तर

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर। कलेक्टर डाॅ. सारांश मित्तर ने होम आईसोलेशन के संबंध में आयोजित कार्यशाला में आज डाॅक्टरों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर रहे हंै। कलेक्टर ने कहा कि आपसे बात करने के पश्चात मरीजों की घबराहट एवं चिंता दूर होनी चाहिए। उन्होंने डाॅक्टरों को मरीजों के लगातार संपर्क में रहते हुए उनका मनोबल बढ़ाने कहा।
प्रार्थना भवन, जल संसाधन विभाग प्रांगण में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित कार्यशाला में कलेक्टर ने डाॅक्टरों से होम आईसोलेशन में मरीजों को दिए जाने वाले उपचार के संबंध में विस्तृत चर्चा की। दवाई से लेकर उपचार तक की पूरी प्रकिया की जानकारी डाॅक्टरों से ली। उन्होंने दवाईयों की उपलब्धता की भी जानकारी ली।

Join Our WhatsApp Group Join Now

कलेक्टर ने होम आईसोलेशन वाले मरीजों को प्रोनिंग से संबंधित वीडियो भेजने कहा ताकि लोग इस प्रकिया को समझ सके। कलेक्टर ने कहा कि दवाईयों को समझने में कई बार लोगों को दिक्कत हो सकती है। इसको ध्यान में रखते हुए दवाईयों की पूरी सूची बनाकर लोगों को दे ताकि उन्हें समझने में आसानी हो। ग्रामीण क्षेत्रों में आपकी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। कलेक्टर ने कोविड मरीजों के लिए स्टीम, पौष्टिक भोजन एवं पानी की महत्ता पर भी विस्तार से प्रकाश डाला। इसके अतिरिक्त कार्यशाला में सीएमएचओ डाॅ. प्रमोद महाजन, जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डाॅ. अनिल गुप्ता, डाॅ. आशुतोष तिवारी, डाॅ. अखिलेश देवरस ने भी होम आईसोलेशन के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।

कार्यशाला मंे जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हैरीश एस, एडीएम नुपूर राशि पन्ना, डिप्टी कलेक्टर अंशिका पाण्डेय, होम  आईसोलेशन के सहायक नोडल अधिकारी डाॅ. समीर तिवारी सहित जिले के होम आईसोलेशन में मरीजों का ईलाज एवं निगरानी करने वाले सभी चिकित्सक मौजूद थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close