गुम हुए दस लाख के मोबाइल का पुलिस साइबर सेल ने इस तरह पता लगाया,इंचार्ज मयंक मिश्रा टीम को मिली कामयाबी

Shri Mi
2 Min Read

कोरबा।आम जनता के गुम हुए 60 नग मोबाईलो का पुलिस अधीक्षक कोरबा ने शुक्रवार को वितरण किया।बीते तीन माह में दस लाख रूपये की 60 नग गुम मोबाइलों की बरामदगी की गौ थी।पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी अनुसार 01 जनवरी 2021 को कोरबा जिले के नए सायबर सेल भवन के उद्घाटन के अवसर पर ंपुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा कीर्तन राठौर, द्वारा मोबाईल स्वामियों को गुम हुये 32 नग मोबाइलों का सायबर सेल के अथक प्रयास से वितरण किया गया था। जनवरी के बाद से सायबर सेल कोरबा को करीब 80 मोबाइल गुम के आवेदन मिले हैं जिनमें से 60 मोबाइल को सायबर सेल की टीम द्वारा 02 माह के भीतर राज्य के दुर्ग, बिलासपुर, रायगढ़ अम्बिकापुर, सूरजपुर, जांजगीर चाम्पा, मुंगेली तथा अन्य क्षेत्रों से ट्रेस कर बरामद किया गया है । शेष मोबाईलों की पतासाजी की जा रही है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

साइबर सेल से मिली जानकारी अनुसार अब तक बरामद किये गये मोबाइलों में वीवो, रेडमी, सैमसंग, रियलमी, एमआई, ओप्पो जैसे महंगे माॅउल के मोबाइल शामिल है। जिनकी जुमला कीमत करीबन 10,00000/-रूपये है । कोविड प्रोटोकाॅल को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय कोरबा में अलग-अलग समय पर मोबाईल धारको को मोबाईलों का वितरण समय 12.00 बजे से दो बजे तक वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा किया जावेगा ।इस कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा कीर्तन राठौर, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कोरबा रामगोपाल करियारे के निर्देशानुसार मोबाइल रिकव्हर में सायबर सेल प्रभारी उनि मयंक मिश्रा, सउनि दुर्गेश राठौर, आर. प्रशांत सिंह, आर, गुनाराम, आर0 रवि चैबे, आर. विरकेश्वर सिंह, आर. डेमन ओग्रे, म0आर0 रेणु टोप्पो, आर. सुशाील यादव की सराहनीय भूमिका रही है ।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close