हटाए गए खरसिया बीईओ, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

Shri Mi
1 Min Read

रायगढ़।  कलेक्टर भीम सिंह द्वारा गत दिवस विकासखण्ड खरसिया अंतर्गत स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय एवं यूथ सेेंटर खरसिया का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।  जहां यूथ सेंटर खरसिया में पेयजल की गंभीर समस्या पायी गयी। जिससे प्रथम दृष्टियां यह प्रतीत होता है कि विकासखण्ड अधिकारी खरसिया ए.के.भारद्वाज द्वारा यूथ सेंटर खरसिया में पेयजल संबंधी समस्या के निराकरण हेतु किसी प्रकार की कोई पहल नहीं की गयी है। साथ ही कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान श्री भारद्वाज अनुपस्थित पाए गए। श्री भारद्वाज द्वारा अपने दायित्व के प्रति गंभीर नहीं होने के कारण उक्त स्थिति निर्मित हुई है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

कलेक्टर ने विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी ए.के.भारद्वाज को तत्काल प्रभाव से विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी के कार्य के दायित्व से मुक्त कर प्राचार्य शास.हाईस्कूल तेलीकोट खरसिया का कार्य संपादित करने एवं एल.एन.पटेल प्राचार्य शास.उ.मा.वि.मदनपुर खरसिया को आगामी आदेश पर्यन्त विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी खरसिया का कार्य संपादित करने हेतु आदेशित किया है। ए.के.भारद्वाज का मूल पदस्थापना एवं वेतन आहरण पूर्ववत होगा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close