भारी बारिश: रायपुर-गरियाबंद राष्ट्रीय राजमार्ग बंद,अलर्ट घोषित

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर।भारी वर्षा के कारण सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गरियाबंद के समीप रायपुर-गरियाबंद राष्ट्रीय राजमार्ग को आवागमन हेतु बंद कर दिया गया है। जिला प्रशासन द्वारा अलर्ट घोषित किया गया है।बीते तीन दिनों से लगातार बारिश से नदी नाले उफान पर है. मालगांव के पास नेशनल हाइवे के ऊपर 2 फिट पानी बह रहा है. यही कारण है कि कई रूटों पर आवागमन अवरूद्ध हुआ है.रविवार को सर्वाधिक 135.2मीमि बारिश जिले के 5 तहसीलों में दर्ज किया गया. भू अभिलेख शाखा के रिकार्ड के मुताबिक 13 सितम्बर की सूबह गरियाबन्द में 40.1मिमी बारिश, राजिम में 7.2 मिमी, छुरा में 74.1मिमी, मैनपुर में12.6 मिमि तो सबसे कम देवभोग तहसील में 1.2 मिमी वर्षा रिकार्ड किया गया. सोमवार तक बारिश के आंकड़े दुगुने हो गए.

Join Our WhatsApp Group Join Now

गरियाबन्द नगर के भीतर घुटने भर पानी भरा हुआ है. जिले के अधिकांश जगह जलभराव की स्थिति निर्मित हो गई है. मौसम विभाग ने आने वाले 24 घण्टे तक भारी बारिश की चेतावनी दिया है,गरियाबन्द जिले को प्रभावित बताया गया है.

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close