57 में से 41 सदस्य निर्विरोध चुने गए, महाराष्ट्र में 24 साल बाद होगी वोटिंग,Rajya Sabha Elections

Shri Mi
3 Min Read

राज्यसभा की कुल 57 सीटों के लिए चुनाव होना था. 41 सीटों पर सिर्फ़ एक उम्मीदवार होने से इन सीटों पर निर्विरोध उम्मीदवार चुने चुके हैं. बाकी की 16 सीटों पर 10 जून को वोटिंग होगी. महाराष्ट्र में शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की राहें जुदा होने के बाद पहली बार ऐसा हो रहा है कि छह राज्यसभा सीटों पर दोनों पार्टियां आमने-सामने हैं. 1998 के बाद महाराष्ट्र में पहली बार राज्यसभा के चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे.

Join Our WhatsApp Group Join Now

महाराष्ट्र की कुल छह राज्यसभा सीटों के लिए सात उम्मीदवार मैदान में हैं. बीजेपी ने तीन तो सत्तारूढ़ महा विकास अघाड़ी (MVA) ने चार उम्मीदवार उतारे हैं. कांग्रेस की ओर से शायर इमरान प्रतापगढ़ी को उम्मीदवार बनाए जाने से स्थानीय कांग्रेसी नाराज हैं और पार्टी को विरोध का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में यह देखना रोचक होगा कि परिणाम किस ओर जाते हैं.

महाराष्ट्र में रोचक हुआ मुकाबला
बीजेपी ने महाराष्ट्र से केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, अनिल बोंडे और पूर्व सांसद धनंय महाडिक को उतारा है. शिवसेना ने अपने सांसद संजय राउत और संजय पवार को उम्मीदवार बनाया है. एनसीपी की ओर से प्रफुल्ल पटेल तो कांग्रेस की ओर से इमरान प्रतापगढ़ी चुनावी मैदान में हैं. छठी सीट पर बीजेपी के धनंजय महाडिक और शिवसेना के संजय पवार के बीच मुकाबला होना है.

राज्यसभा चुनाव देश के 15 राज्यों की कुल 57 सीटों पर हो रहे हैं. नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख बीतते ही 57 में से 41 सीटों के लिए उम्मीदवार निर्विरोध चुन लिए गए. इनमें यूपी से कुल 11, तमिलनाडु से छह, बिहार से पांच, आंध्र प्रदेश से चार, एमपी और ओडिशा से तीन-तीन, छत्तीसगढ़, पंजाब, तेलंगाना और झारखंड से दो-दो और उत्तराखंड से एक उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं. 10 जून को महाराष्ट्र की छह, राजस्थान और कर्नाटक की चार-चार और हरियाणा की दो सीटों पर वोटिंग होगी.

अब तक कौन कितना आगे?
जिन 41 सीटों पर निर्विरोध निर्वाचन हुए हैं, उनमें से 14 सीटों पर बीजेपी, चार-चार सीटों पर कांग्रेस और वाईएसआर कांग्रेस, डीएमके और बीजेडी तीन-तीन सीटों पर, AAP, आरजेडी, टीआरएस, एआईएडीएमके दो-दो सीटों पर और जेएमएम, जेडीयू, सपा, आरएलडी को एक-एक सीट पर कामयाबी मिली है. इसके अलावा, कपिल सिब्बल निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुने गए हैं.

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close