हरियर छत्तीसगढ़ बनाने RDA और निवासियों की भागीदारी,लगाए नीम के पौधे

Shri Mi
1 Min Read

nim_garden_rda_indexरायपुर।हरिहर छत्तीसगढ़ बनाने की दिशा में रायपुर विकास प्राधिकरण ने अपनी भागीदारी के अतंर्गत मंगलवार को टैगोरनगर के उद्यान में पौधरोपण किया गया।इस अवसर पर प्राधिकरण व्दारा विकसित की गई कालोनी टैगोरनगर के उद्यान में नीम के पौधों का रोपण किया गया. प्राधिकरण के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, उपाध्यक्षव्दय श्री गोवर्धनदास खंडेलवाल व रमेश सिंह ठाकुर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी एम.डी.कावरे, अतिरिक्त सीईओ एस.आर. दीवान संचालक मंडल के सदस्य गोपी साहू,रविन्द्र बंजारे, एम. लक्ष्मी, पार्षद प्रतिनिधि सुमीत दास व  देवेन्द्र यादव, संजय शर्मा, कमलेश झलके, संदीप दुबे मनीष चौधरी, सनत जैन, यशवंत जैन, उत्तम कुमार बैनर्जी और एकता महिला मंडल ने भी काफी संख्या में नीम के पौधों का रोपण किया. रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष के निर्देश पर टैगोरनगर उद्यान में लगभग 5 लाख रुपए की लागत से सेन्ट्रल पॉथवे, 4 गार्डन सोफा तथा रिवाल्विंग गेट का निर्माण भी कराया गया है।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close