आवासीय योजनाओं पर RDA दे रहा बकाया सरचार्ज राशि में 50 प्रतिशत की छूट

rda_index_300x250रायपुर।RDA की विभिन्न योजनाओं में रहने वाले निवासियों को उनके बकाया राशि में 50 प्रतिशत की छूट मिल रही है. यह छूट सिर्फ आवासीय उपयोग के भूखंडों व भवनों के लिए 30 दिसंबर 2017 तक ही दी जा रही है. छूट एकमुश्त बकाया राशि जमा करने पर ही मिलेगी. प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालन अधिकारी एम.डी. कावरे ने बताया कि गत अगस्त में भी प्राधिकरण व्दारा सरचार्ज राशि में 30 प्रतिशत की छूट दी गई थी जिसके कारण काफी लोगों ने छूट का लाभ लिया था. उन्होंने बताया कि प्राधिकरण की समस्त योजनाओं में वर्तमान में आवासीय में कुल 11,184 आवासीय आवंटिती हैं, जिनसे प्राधिकरण को किश्त किरायाभूभाटकवाटर चार्जेसमेंटेनेन्स चार्ज आदि के मद में राजस्व की प्राप्ति होती है.कावरे ने बताया कि सरचार्ज में छूट देने से आवंटिति राशि की बचत को देखते हुए अधिक से अधिक राशि जमा करते हैं. इसलिए प्राधिकरण व्दारा यह छूट दी जा रही है।

Join WhatsApp Group Join Now
यह भी पढ़ें -  शिक्षक ने छात्रा को मारी लात,विरोध में ग्रामीणों ने किया इस स्कूल का घेराव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

close
Share to...