कोरोना प्रतिबंधों में ढील, सोमवार से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज

Shri Mi
1 Min Read

दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना संक्रमण में आई कमी को देखते हुए नौवीं से 12 वीं कक्षा तक के सभी स्कूलों और कॉलेजों को सोमवार से खोलने का निर्णय लिया गया है और सभी कार्यालय भी पूरी क्षमता से खुलेंगे।श्री सिसोदिया ने संवाददाताओं से कहा कि दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की बैठक में प्रतिबंधों में और छूट देने का फ़ैसला किया गया। कक्षा नौवीं से 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूल सोमवार से खुलेंगे जबकि 14 फ़रवरी से नर्सरी से सभी कक्षाओं के स्कूल खुलेंगे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

उन्होंने कहा कि सभी कार्यालय भी पूरी क्षमता से खुलेंगे। सभी जिम, स्पा और स्वीमिंग पुलों को खोला जाएगा। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि नाईट कर्फ़्यू अब रात 11 बजे से सुबह पाँच बजे तक जारी रहेगा। सभी रेस्टोरेंट भी रात 11 बजे तक खुलेंगे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close