School timing-स्कूल के समय में हुआ बदलाव, इस वजह से लिया फैसला

Shri Mi
1 Min Read

school timing: विदिशा। मध्यप्रदेश में ठंड मे कहर बरपाना शुरू कर दिया है। पूरे प्रदेश में अचानक तापमान गिरने से ठंड बढ़ गई है। तो वहीं बढ़ती ठंड को देखते हुए कलेक्टर ने स्कूल के समय में परिवर्तन किया है। कलेक्टर ने आदेश जारी करते हुए समय में परिवर्तन करते हुए बताया कि 4 जनवरी से नर्सरी से 5वीं तक की क्लास सुबह 9.30 बजे से लगेंगी। बढ़ती ठंड को देखते हुए स्कूल के समय में परिवर्तन किया गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

school timing change: 2 जनवरी से फिर से फिर से स्कूल खुल गए है। इससे पहले स्कूलों में शीतकालीन अवकाश दिया गया था। लेकिन बढ़ती ठंड के प्रकोप को देखते हुए प्रशासन ने एक बार फिर से स्कूल के समय में परिवर्तन किया है। मौसम विभाग की माने तो अभी अगले कुछ दिनों तक तापमान में गिरावट होगी। जिससे ठंडक बढ़ेगी। तो वहीं मौसम में बदलाव को देखते हुए मौसम विभाग ने कई जगहों पर बारिश की भई संभावना जताई है। गौरतलब है कि पूरे प्रदेश में अभी बागलों ने डेरा डाल रखा है। साथ ही घरा कोहरा भी देखने को मिल रहा है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close