खुलेंगे स्कूल-15 से पूरी क्षमता से खुलेंगे स्कूल,डेढ़ साल बाद प्रार्थना सभा-उत्सवों में छूट की उम्मीद

Shri Mi
2 Min Read

जयपुर।कोरोना की दूसरी लहर के बाद सभी स्कूलों में फिर से रौनक लौटेगी। गृह विभाग ने 15 नवंबर से पूरी क्षमता के साथ स्कूलों के संचालन की मंजूरी दी है। अब शिक्षा विभाग ने भी सो स्कूलों के संचालन के लिए sop तैयार करने की कवायद शुरू कर दी है। अभी आता ही नहीं है कि इस sop में स्कूलों में कौन सी गतिविधियों की छूट प्रदान की जाएगी। लेकिन माना जा रहा है कि पूरी क्षमता से स्कूल खोले जाने की स्थिति में अब प्रार्थना सभा और उत्सव के आयोजन से भी रोक हट सकती है।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

फिलहाल स्कूल क्षमता के 50 फ़ीसदी के हिसाब से ही संचालित हो रहे हैं। इसमें भी उपस्थिति बहुत कम रहती है और करीब 30 से 40 फीसद विद्यार्थी स्कूल पहुंचते हैं। कोरोना की पहली लहर के बाद पिछले साल मार्च में पहली बार स्कूल बंद किए गए थे। इसके बाद स्कूल शुरू हुए लेकिन 20 महीने बाद ऐसी स्थिति बनेगी जिसमें सभी बच्चे एक साथ स्कूल जाएंगे। हालांकि अभी कई अभिभावक ऐसे हैं जो बच्चों को स्कूल नहीं भेजना चाहते।वह चाहते हैं पढ़ाई के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों विकल्प उपलब्ध कराया जाए। दूसरी ओर निजी स्कूल संचालक विभाग की sop का इंतजार कर रहे हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close