डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्मृति दिवस 23 जून से,BJP के कई कार्यक्रम होंगे,महिला व युवा मोर्चा चलाएँगे सफाई अभियान

Shri Mi
3 Min Read

बिलासपुर।डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्मृति दिवस 23 जून एवं जन्म दिवस 6 जुलाई तक भारतीय जनता पार्टी जिला बिलासपुर द्वारा जिला एवं मंडल स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के आव्हान पर प्रदेश भाजपा की कार्य योजना अनुसार 23 जून को जिले के सभी बूथों पर डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के छायाचित्र पर पुष्पाजंलि, सार्वजनिक स्थान पर प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा उनके विचार त्याग एवं बलिदान पर व्याख्यान आयोजित किए जायेंगे। जिला एवं मंडल स्तर पर डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी के विचार एवं प्रेरणा से संबंधित विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। जिले में डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा स्थल पर एवं उनके नाम वाले संस्थान/स्मारक एवं अन्य स्थलों पर भाजपा युवा मोर्चा व महिला मोर्चा के कार्यकर्ता साफ-सफाई करेंगे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

श्री कुमावत ने बताया कि बूथ स्तर तक के कार्यक्रम हेतु प्रभारी बनाए गए है, सेवा कार्यक्रम प्रभारी तथा गोष्ठी लेख प्रभारी भी बनाए गए है। सेवा कार्यक्रम में वृक्षारोपण, फल वितरण, रक्तदान, झुग्गी-झोपड़ी, गरीब वर्ग के बीच जाकर सेवा कार्य किये जायेंगे। वीडियों कांफ्रेंस के माध्यम से संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा एवं सोशल मीडिया पर प्रत्येक दिन डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के विजन (सोच) पर छोटे-छोटे वीडियों बनाकर प्रसारित किये जायेंगे।

भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत, जिला महामंत्री घनश्याम कौशिक, मोहित जायसवाल ने जिला में निवारत् भाजपा, मोर्चा, प्रकोष्ठ के सभी स्तर के पदाधिकारी, कार्यसमिति सदस्य एवं कार्यकर्ताओं से आग्रह किया है कि डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्मृति दिवस 23 जून से जन्म दिवस 6 जुलाई तक आयोजित किये जाने वाले जिला/मंडल/बूथ स्तर पर किये जाने वाले समस्त कार्यक्रमों में आवश्यक रूप से शामिल हो। बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र के समस्त भाजपा मंडल द्वारा संयुक्त रूप से 23 जून गुरूवार को प्रातः 9.30 बजे डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौक पुराना बस स्टैण्ड बिलासपुर में स्थापित डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, सांसद अरूण साव, भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत उपस्थित रहेंगे। भाजपा मंडल अध्यक्ष अजीत सिंह भोगल, जुगल अग्रवाल, अरविंद बोलर, निर्मल जीवनानी, चंद्रप्रकाश मिश्रा, संदीप दास ने भाजपा, मोर्चा, प्रकोष्ठ के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को 23 जून गुरूवार को प्रातः 9.30 बजे डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौक पुराना बस स्टैण्ड में उपस्थित होने का आग्रह किया है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close