SI भर्ती परीक्षा 2021- पकड़ा गया फर्जी अभ्यर्थी

Shri Mi
2 Min Read

जयपुर-राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित एसआई भर्ती परीक्षा-2021 में फर्जी अभ्यर्थी बनकर परीक्षा देने के प्रयास को परीक्षा केंद्र पर वीक्षक की सजगता व राजस्थान पुलिस की तत्परता ने नाकाम कर दिया। जयपुर स्थित परीक्षा केंद्र धु्रव बाल निकेतन सीनियर सैकण्डरी स्कूल में मूल अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा देने का प्रयास करते फर्जी अभ्यर्थी पर संदेह के आधार पर वीक्षक द्वारा पूछताछ की गई। संतोषप्रद उत्तर नहीं दे पाने पर परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थी को निरूद्ध करते हुए पुलिस को सूचित किया गया। जयपुर पुलिस द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए फर्जी अभ्यर्थी को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। प्रकरण में आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आयोग ने पुलिस प्रशासन से नकल कराने वाले गिरोह व फर्जी परीक्षार्थियों पर नकेल के लिए सजगता बरतने का अनुरोध किया था। 

Join Our WhatsApp Group Join Now

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा संबंधित वीक्षक को दायित्वों के प्रति सजगता के लिए सम्मानित करने हेतु जयपुर जिला प्रशासन को अनुशंषा भेजी जाएगी। प्रकरण में पुलिस प्रशासन द्वारा आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने फर्जी अभ्यर्थी बैठाकर परीक्षा दिलाने और नकल कराने वाले गिरोह को पकड़ा है। पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। पुलिस से जांच रिपोर्ट मिलने के बाद उसके आधार पर आयोग द्वारा अगली कार्यवाही की जाएगी। उल्लेखनीय है कि आयोग ने गुरूवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई ओएमआर शीट व परीक्षा केंद्र की फोटो पर भी संज्ञान लेते हुए प्रकरण की जांच व वस्तुस्थिति की जानकारी के लिए संबंधित जिला प्रशासन तथा एसओजी से अनुरोध किया था। आयोग द्वारा सभी पहलुओं पर नजर रखी जा रही है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close