Smartphone Under 10,000: दस हजार से कम में मिलेगा Xiaomi का ये जबरदस्त स्मार्टफोन

Shri Mi
2 Min Read

ऐसे यूजर्स जो स्मार्टफोन पहली बार यूज करते हैं तो उन्हें एक सस्ते फोन की आवश्यकता होती है. वहीं ऐसे में यदि आप एक बेहतरीन फोन की तलाश कर रहे हैं तो Redmi का यह फोन आपके लिए बेस्ट हो सकता है क्योंकि इसकी कीमत 10 हजार रूपये से कम है. यह फोन Redmi 9 Activ है.Redmi 9 Activ के फीचर्स की बात करें तो यह फोन Android पर आधारित MIUI 12 पर काम करता है. इसमें 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो दिया गया है. इसके साथ ही डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.53 इंच का HD+ IPS डिस्प्ले दिया गया है. प्रोसेसर के लिहाज से यह फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो G35 प्रोसेसर दिया गया है. वहीं इसमें 6 जीबी तक रैम दी गई है और 128 जीबी तक स्टोरेज दी गई है. फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें f/2.2 लेंस के साथ 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है. वहीं फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

फोन में कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें एक इन्फ्रारेड (आईआर) ब्लास्टर, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और एक 3.5 मिमी हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं. वहीं Redmi 9 Activ में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो एक बार चार्ज करने पर 35 घंटे तक का टॉकटाइम देती है. फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है जो कि इस रेंज में एक प्रीमियम फीचर माना जाता है. 

वहीं Redmi 9 Activ की कीमत की बात करें तो इस फोन को 10,499 रुपये में खरीदा जा सकता है. यह इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है. यह फोन दो और वेरिएंट में आता है जिसकी कीमत 8,999 रुपये है. इसके 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close