​​SSC Exam Calendar 2022: एसएससी ने जारी की इन परीक्षाओं के लिए तारीखें, यहां करें चेक

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर।कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने सीएचएसएल, हेड कांस्टेबल और एमटीएस के लिए परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है. उम्मीदवार एसएससी (SSC) की आधिकारिक साइट ssc.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. शेड्यूल के अनुसार संयुक्त उ​​च्चतर माध्यमिक (10+2) स्तरीय परीक्षा 2021 टियर II 18 सितंबर 2022 को आयोजित की जाएगी. वहीं, दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल परीक्षा 10 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक आयोजित की जाएगी.इस भर्ती प्रक्रिया के तहत दिल्ली पुलिस में 835 पदों को भरा जाएगा. जबकि मल्टी-टास्किंग (गैर-तकनीकी) कर्मचारी और हवलदार के पदों के लिए पेपर II 6 नवंबर 2022 को आयोजित किया जाएगा. जो उम्मीदवार टियर I परीक्षा में सफल हुए थे, वह ही टियर II परीक्षा में शामिल हो सकेंगे. आपको बता दें कि आयोग ने पिछले माह एसएससी द्वारा आयोजित विभिन्न परीक्षाओं के लिए संशोधित परीक्षा कैलेंडर जारी किया था.

Join Our WhatsApp Group Join Now

वहीं, कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल, जेएचटी परीक्षा अक्टूबर 2022 में आयोजित की जाएगी. दिल्ली पुलिस में एसआई, जेई, स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी परीक्षा नवंबर 2022 को आयोजित होगी. सीजीएल, वैज्ञानिक सहायक परीक्षा दिसंबर 2022 में आयोजित कराई जाएगी. जबकि एमटीएस परीक्षा जनवरी-फरवरी 2023, सीजीएल परीक्षा फरवरी-मार्च 2023, कांस्टेबल मार्च- अप्रैल 2023, एमटीएस और कांस्टेबल परीक्षा अप्रैल-मई 2023 में आयोजित होगी.

ऐसे चेक करें शेड्यूल

  • चरण 1: शेड्यूल चेक करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक साइट ssc.nic.in पर जाएं.
  • चरण 2: इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर दिख रहे Important Notice: Schedule of Examinations के लिंक पर क्लिक करें.
  • चरण 3: अब उम्मीदवार इस शेड्यूल को डाउनलोड कर चेक कर लें.
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close