शराब पकड़ने गई आबकारी टीम पर पथराव के पांच आरोपी करीब 1 साल बाद हुए गिरफ्तार

Shri Mi
3 Min Read

कोरबा।लगभग एक वर्ष से फरार बलवा के आरोपियों को हरदी बाजार पुलिस ने गिरफ्तार किया है।लगभग 01 वर्ष पूर्व आबकारी विभाग की कार्यवाही के दौरान बाधा उत्पन्न करने वाले आरोपी गिरफ्तार हुए है।पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक महोदय दर्री लितेश सिंह द्वारा सभी थाना/चौकी प्रभारियों को नशा मुक्ति हेतु अभियान चलाने,सभी किस्म के अवैध कार्यों पर प्रभावी कार्यवाही करने, लंबित प्रकरणों के फरार आरोपियों तथा स्थाई वारंटियों/गिरफ्तारी वारंटियों की गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया है।वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में लगातार चौकी हरदीबाजार के फरार आरोपियों एवं स्थाई/गिरफ्तारी वारंटियों का धरपकड़ की कार्यवाही की जा रही है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

06.09.2021 को प्रार्थिया सोनल अग्रवाल आबकारी उप निरीक्षक आबकारी वृत दीपका द्वारा चौकी हरदीबाजार उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि ग्राम मुरली मसुरिहापारा में हमराह स्टॉफ के बोलेरो वाहन से शराब रेड कार्यवाही पर रवाना हुए थे।ग्राम मसुरिहापारा मुरली पहुंचकर सुरजाबाई धनुहार के घर शराब रेड कार्यवाही के दौरान बरामद शराब का पंचनामा एवं जप्ती की कार्यवाही करने के दौरान शाम करीब 17ः30 बजे सूरजा बाई व उसके सहयोगियों द्वारा आबकारी उपनिरीक्षक एवं टीम को घेर लिये और शासकीय कार्य करने में बाधा पहुंचाते हुए वाहन पर पथराव कर क्षतिग्रस्त कर दिये तथा जप्त शराब को छिन लिये,आरोपिया सुरजा बाई तथा उसके साथी गण द्वारा शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाते हुए गंदी गंदी गाली देते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए लोकसेवको को भयोपरत किया गया।

प्रार्थिया की रिपोर्ट पर चौकी हरदीबाजार में सूरजा बाई व अन्य के विरुध्द अपराध क्रमांक 431/2021 धारा 147, 186, 294, 353, 506, 427 भादवि. कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। दौरान विवेचना के आज 17 जुलाई को मुखबीर से सूचना मिली कि उक्त प्रकरण के फरार आरोपिगण आज मसुरिहापारा मुरली में उपस्थित है की सूचना पर हमराह स्टॉफ रवाना होकर आरोपिया सुरजा बाई के सकुनत पर जाकर घेराबंदी कर दबिश देने पर सुरजा बाई अपने सकुनत पर मिली जिससे पूछताछ के आधार पर आरोपियों सूरजा बाई,भुवन सिंह धनुवार, फिरतु राम धनुवार, सनत सिंह नेताम व उर्मिला बाई का कृत्य धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से उपरोक्त सभी आरोपियों को 17 जुलाई को विधिवत कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।उपरोक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक मयंक मिश्रा चौकी प्रभारी हरदीबाजार, सउनि. प्रदीप यादव, आरक्षक 271 संजय चन्द्रा, आरक्षक 213 गौकरण श्याम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close