शिक्षक भर्ती- विस्तृत सिलेबस जारी करने व कठिनाई स्तर कम करने सहमति बनी

Shri Mi
2 Min Read

जयपुर।अध्यापक लेवल प्रथम व लेवल द्वितीय के पदों पर प्रतियोगी परीक्षा योजना में विषय का कठिनाई स्तर कम करने और विस्तृत टॉपिक वाइज सिलेबस जल्द जारी करने को लेकर राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ ने शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला को पत्र लिखा था। महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने बताया कि अध्यापक लेवल प्रथम और द्वितीय में विषय की कठिनाई स्तर पूर्ववर्ती तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती के समान रखते हुए प्रश्नों का स्तर माध्यमिक ही रखा जाए। अध्यापक लेवल द्वितीय में रीट पात्रता परीक्षा और पूर्व में आयोजित तृतीय श्रेणी भर्ती परीक्षा 2012 के सिलेबस में संबंधित विषय की अंतर वस्तुओं का स्तर माध्यमिक स्तर था। जबकि हाल ही में जारी किए गए अध्यापक भर्ती परीक्षा योजना में विद्यालय विषय के प्रश्नों का स्तर उच्च माध्यमिक दर्शाया गया है ,जो केवल द्वितीय के विज्ञान गणित विषय के शिक्षक अभ्यर्थियों को उलझा रहा है क्योंकि दसवीं कक्षा के बाद अभ्यर्थी बायो और गणित अलग-अलग विषय पढ़ते हैं

Join Our WhatsApp Group Join Now

जबकि अध्यापक लेवल द्वितीय में गणित विज्ञान विषय का एक अध्यापक रहता है। रीट पात्रता परीक्षा 2022 के बाद प्रतियोगी परीक्षा की योजना में पाठ्यक्रम का विस्तृत टॉपिक वाइज बिंदु वार वर्गीकरण अति शीघ्र जारी किया जावे।श्री यादव ने बताया कि शिक्षक भर्ती का विस्तृत सिलेबस जारी करने और कठिनाई स्तर कम करने के निर्देश शिक्षा मंत्री को ज्ञापन लिखकर दे दिए गए थे। एसीएस शिक्षा विभाग और निदेशक बीकानेर से हुई चर्चा के अनुसार विस्तृत सिलेबस का काम जारी है और कठिनाई स्तर कम किया जाएगा। जिस पर सहमति बन चुकी है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close