ग्राम पंचायत भवरमाल में अतिक्रमण को लेकर तहसीलदार ने जारी किया नोटिस

Shri Mi
3 Min Read

रामानुजगंज(पृथ्वीलाल केशरी) बलरामपुर कलेक्टर कुंदन कुमार के निर्देश के बाद राजस्व अनुविभागीय स्तर पर जन समस्या निवारण स्वीकार का आयोजन किया गया था। जिसमें जनपद पंचायत रामचंद्रपुर के ग्राम पंचायत भवरमाल के सरपंच एवं सचिव के खिलाफ आवेदन प्रस्तुत कर कार्रवाई की मांग की गई थीं। शिकायत कर्ताओं ने सरपंच रेवती सिंह पर पंचायत राज अधिनियम कि धराओं का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए कहां गया था कि मनरेगा के तहत चल रहे कार्यों में जेसीबी का उपयोग किया जा रहा है जिसके कारण मजदूरों को मजदूरी करने के लिए अन्य राज्यों में पलायन करना पड़ रहा है।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

वही ग्राम पंचायत में अपने पद का दुरुपयोग करते हुए शासकीय भूमि पर धड़ल्ले से अतिक्रमण किया जा रहा है जिसकी शिकायत पूर्व में जनपद पंचायत सीईओ मिथिलेश पैकरा को करने की बात भी अभी तक कोई संज्ञान नहीं लिया गया है। सरपंच श्रीमती
रेवती सिंह पर आरोप है कि सरपंच होने के साथ ही मितानिन पद पर भी बनी हुई है।

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गौतम सिंह ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तहसीलदार को निर्देशित कर नोटिस जारी करने के निर्देश के बाद तहसीलदार विनीत सिंह ने ग्राम पंचायत भवरमाल के संजित गुप्ता उर्फ चुनु पटेल पिता सुभाष गुप्ता नेपाल सिंह सरपंच पति पिता जोखु सिंह जिम्मेदार सिंह वार्ड नंबर 7 पंच गोदम पारापिता बिशवनाथ सिंह दिलिप सोनवानी वार्ड नंबर 6 हरिजन पारा के पंच पिता बिशवनाथ नायक दिकदार सिंह कोटवार पिता साहेब सिंह रामजी सिंह भुत पुर्व पंच वार्ड नंबर 7 गोदम पारा पिता बाना सिंह दुर्गा सिंह पिता जोखु सिंह सरपंच कि देवर गोपाल सिंह पिता जोखु सिंह सरपंच कि देवर बिकास प्रजापति पिता रामभजन प्रजापति हाट बाजार खसरा नंबर 452 का कब्जा धारी साधुचरण गुप्ता पिता घिना साव रिटारड शिक्षक अंबिका गुप्ता पिता परमेश्वर साव ममता गुप्ता पंच वार्ड नंबर 14 सति मंदिर पारा पति विरेन्द्र गुप्ता इन सभी के खिलाफ ग्राम पंचायत भवरमाल में शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करने पर कार्रवाई हेतु नोटिस जारी करते हुए 28 जून 20-22 को तहसील कार्यालय रामानुजगंज में उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया गया है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close