तेज रफ्तार ने ली शिक्षिका की जान, ट्रक के नीचे दबा क्लीनर, ड्राइवर फरार

headmaster going to see the ailing father was trampled by the truck, died,Delhi, Over Speeding, High Speed, Accident,
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

उज्जैन (Ujjain) के नरवर थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पर तेज रफ्तार ट्रक ने एक स्कूल शिक्षिका की जान ले ली। हादसा इतना भयानक था कि शिक्षिका ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद ट्रक ड्राइवर ने मौके से फरार होने की कोशिश की लेकिन संतुलन बिगड़ जाने की वजह से ट्रक पलटी खा गया और क्लीनर ट्रक के नीचे दब गया।

घटना नरवर थाना क्षेत्र के दताना गांव के पास देवास से उज्जैन आने वाले मार्ग की है, यहां पर आलोक इंटरनेशनल स्कूल की शिक्षिका अस्ना जबीन अपने घर लौट रही थी। तभी तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। मृतका के पति की डेढ़ वर्ष पूर्व ही मौत हो गई है और उनकी तीन बेटियां और 2 साल का एक बेटा है। वो रोजाना बस से आना-जाना करती थी लेकिन आज कुछ काम होने की वजह से निजी वाहन से जा रही थी और हादसे का शिकार हो गई।

घटना के बाद ड्राइवर भागने के प्रयास में था लेकिन ट्रक पलटने की वजह से क्लीनर उसके नीचे आ गया और ट्रक का सारा पशु आहार सड़क पर बिखर गया। इसके बाद भी ड्राइवर मौके से फरार हो गया और क्लीनर को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के मुताबिक ड्राइवर गांव पगारा उन्हेंल का निवासी है।

घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। क्लीनर का भी उपचार किया जा रहा है। सभी लोगों की पहचान हो गई है और ड्राइवर की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि उसे जल्द ही गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी।


Back to top button
close
YOUR EXISTING AD GOES HERE

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker