विधायक को फोन पर जान से मारने की धमकी, 10 दिन पहले ही मिली थी वाई श्रेणी की सुरक्षा

Shri Mi
2 Min Read

जयपुर।दौसा जिले के महआ विधायक ओम प्रकाश हुड़ला को फोन पर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इस संबंध में विधायक ने रामनगरिया थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत में बताया गया कि वह सीबीआई फाटक के पास तपोवन बिहार में बैठे थे। इस दौरान रात करीब 11 बजे उनके मोबाइल पर किसी ने फोन करके कहा कि तुझे जान से मार देंगे और कहा कि तुझे राजनीति नहीं करने देंगे। तू यहां से छोड़कर चल आजा। तू चला जा वरना जान से हाथ धोना पड़ेगा। दोबारा फोन किया तो गाली गलौज करते हुए कहा कि तुमने हमारे नेता से गलत चुनावी पंगा लिया है।तुम समझ जाओ वरना भरतपुर कांड की पुनरावृत्ति होगी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

गौरतलब है कि कुछ दिनों पूर्व विधायक ओमप्रकाश पर कुछ लोगों ने पथराव किया था। थाना अधिकारी पुरुषोत्तम महरिया ने बताया कि विधायक हुडला ने शिकायत दी है। इसके संबंध में परिवाद दर्ज करके जांच की जा रही है। साथ ही साइबर सेल के सहयोग से भी जांच चल रही है। आरोपी के मोबाइल की बार-बार लोकेशन बदली जा रही है। अभी तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिला जबकि विधायक को करीब 10 दिन पहले ही वाई श्रेणी की सुरक्षा मिली थी । चार पुलिसकर्मी उनकी सुरक्षा में लगे हुए हैं।इधर फोन पर धमकी मिलने के बाद विधायक ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर आरोपियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई करने की मांग की है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close