असंतुलित होकर पलटी एक निजी बस, कई लोग हुए घायल, बस में सवार थे करीब 50 लोग

Shri Mi
2 Min Read

कोटा: राजस्थान के कोटा जिले के इटावा थाना क्षेत्र के रजोपा गांव के पास एक निजी बस पलट गई. ये बस मध्यप्रदेश के श्योपुर से कोटा आ रहा थी. इसी दौरान एक निजी बस असंतुलित होकर पलट गई. इस दौरान बस में करीब 50 लोग सवार थे गनीमत रही कि बड़ा हादसा नहीं हुआ और बस पलटने के दौरान बस में सवार करीब 27 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें निजी और एंबुलेंस वाहनों से इटावा अस्पताल  में भर्ती कराया गया है, जहां से 9 गंभीर घायलों को कोटा रैफर किया गया है. घटना की सूचना के बाद इटावा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की पड़ताल में जुटी हुई है. घटना की जानकारी मिलने के साथ ही पूर्व विधायक प्रेमचंद नागर ने भी अस्पताल पहुंच कर घायलों की कुशलक्षेम पूछी. इटावा एसडीएम मोहनलाल प्रतिहार भी अस्पताल पहुंच कर घायलों से घटना के बारे में जानकारी लेते रहे है. साथ ही उनकी कुशलक्षेम पूछी.

Join Our WhatsApp Group Join Now

आज मध्यप्रदेश के श्योपुर से कोटा आ रही एक निजी बस रजोपा के पास एक कैम्पर को बचाने के प्रयास में असंतुलित हो गई और असंतुलित होकर साइड में जाकर पलट गई. बस में करीब 50 लोग सवार थे जो यात्रा कर रहे थे जिनमें से 27 लोग घायल हुए हैं जिनमें उपचार करने के इटावा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिनमें 9 घायलों की गंभीर हालत में कोटा रैफर किया गया है. इटावा थाना पुलिस पूरे मामले की पड़ताल में जुटी है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close