जिस वित्त विभाग के आदेश से नए भर्ती की नियुक्ति आदेश तो उसी वित्त विभाग के आदेश से समयमान वेतनमान के आधार पर वेतन निर्धारण क्यों नहीं?

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर।शनिवार को राज्य शासन द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत शिक्षकों की 14 हजार 580 पदों पर सीधी भर्ती के लिए न्युक्ति आदेश जारी करने की सहमति प्रदान कर दी गई है। “यह आदेश वित्त विभाग से प्राप्त सहमति के आधार पर दी गई है।उसी वित्त विभाग के आदेश क्रमांक 233/वित्त/नियम/चार/09 रायपुर दिनांक 10 अगस्त 2009 के परिपेक्ष्य मुख्यमंत्री सहित राज्य स्कूल शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव और संचालक से “आम सहायक शिक्षक संघर्ष मोर्चा के संघर्षशील सहायक शिक्षक शिव सारथी,ऋषि राजपूत, आलेखराम सारथी,शिव प्रधान,दीपक कश्यप,ईश्वर साहू,शिव साहू,अरविंद द्विवेदी,रामकृष्ण साहू, वीरेंद्र श्रीवास, बिसुन सिंह,धनीराम मरकाम,मनीष डड़सेना, दिनेश यादव,गंगा सागर,होमेंद्र साहू,झुमुक साहू,कमलेश महिलंगे,करुणा माया चौधरी,कृष्णा राम,महेंद्र कुमार सोनी,मुकेश कुमार रात्रे,नरेंद्र पाटले,ओंकार नाह पटेल,पी के साहू,प्रवेश पटेल,राजनरायन जायसवाल,पंकज टोप्पो,रामकुमार देवांगन,रामकृष्ण साहू,रेवती मंडावी,दुर्गेश राजपूत,रूपेश कुमार ठाकुर मरावी,संजय एक्का, सर्दू मंडावी,सरोज दिवाकर,शुक्लेश कोर्राम,सुशील ठाकुर, स्वर संगीत,विष्णु गिंचा,विनोद भरजो,कमेश,अजय सोनी,अराउंड यू, चित्रेंद पटेल,दुर्गेश यादव,प्रदीप वर्मा,सुधीर सोनी,नवनिहाल,शेखर ध्रुव,विमल पांडेय,परस राम निषाद, टी पी एस पैकरा, तिरिथराम संडिल्य, छोटे लाल,रामकुमार,पंकज केश्कर,कोमल कोशले,चूरावन तरुण,विनोद गोयल,राजेंद्र सूर्यवंशी,अशोक टोप्पो,सतीश साहू,रोहित साहू,शाहिदा खान,योगेंद्र भारद्वाज,दुर्गा खरे,केदार साहू, रामबाबू क्रश,श्रीकांत श्रीवास,तुलसी श्रीवास,मेनका शशिकला शिदार,रामकृष्ण साहू,प्रीति छाबड़ा,रश्मि छाबड़ा,सुनीता चंद्राकर, तोड़कर,यामिनी मरकाम,अजय सोनी मांग किया है कि छत्तीसगढ़ के 1लाख 9 हजार सहायक शिक्षकों को भी समयमान वेतनमान के आधार पर वेतन निर्धारण करके रिवाइज LPC जारी करके वेतन विसंगति दूर करें।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इस सम्बन्ध में शिव सारथी,शिव प्रधान,शिव साहू,ऋषि राजपूत,आलेख राम सारथी,ईश्वर साहू,अरविंद द्विवेदी रामकृष्ण साहू ,धनीराम मरकाम,मनीष डड़सेना ने सामूहिक प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि इसके लिए बहुत जल्द प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित केबिनेट मंत्रियो और प्रशासनिक अधिकारियों से डेलिगेशन किया जाएगा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close