मां की फोटो देखकर पिघला पॉकेटमार का दिल,वापस किया पर्स

Shri Mi
2 Min Read

29-pocket_5सीजीवाल।मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले में एक अजीब मामला सामने आया जब एक पॉकेटमार ने पैसे निकालकर पर्स उसके मालिक को वापस भेज दिया।जानकारी के अनुसार स्थानीय निवासी मोहम्मद असलम उस वक्त चौंक गए जब उनके घर पर एक कोरियर सर्विस वाला उनका चुराया हुआ पर्स लेकर पहुंचा। यह पर्स उनका दिल्ली में चोरी हुआ था।असलम ने बताया कि जब वे दिल्ली में अपनी पत्नी का इलाज कराने के लिए गए थे तब सदर बाजार थाना क्षेत्र स्थित मटकेवाली गली में उनका किसी बदमाश ने पर्स चुरा लिया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                             जब उनका पर्स चोरी हुआ तब उसमें करीब 1200 रुपये, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड और कुछ अन्य डॉक्यूमेंट्स थे।असलम ने कहा, ‘मुझे पिछले हफ्ते एक कोरियर सर्विस से पर्स वापस मिला है। इसमें 12 सौ रुपये के अलावा बाकी सबकुछ वैसा ही है। पॉकेटमार ने इसमें एक स्लिप पर अपना नंबर भी छोड़ा है।’

                            असलम ने जब उस नंबर पर फोन लगाया तो, ‘जब मैंने उस नंबर पर फोन लगाया तो उसने कहा कि मैंने 12 सौ रुपये ले लिए हैं क्योंकि मुझे इसकी जरुरत थी, तब मैंने पूछा कि तुमने फिर पर्स क्यों लौटाया तो उसने कहा कि मैं तुम्हारी मां की तस्वीर देख कर बदल गया।’असलम से पॉकेटमार ने कहा कि वह भी अपनी मां से बहुत प्यार करता है, और असलम के पर्स में फोटो देखकर वह भावुक हो गया।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close