अब तक NHM के 23 संविदा हड़ताली कर्मियों का इस्तीफा मंजूर

Chief Editor
2 Min Read

अम्बिकापुर-कलेक्टर संजीव कुमार झा के अनुमोदन पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पीएस सिसोदिया द्वारा अब तक एनएचएम के 23 संविदा हड़ताली अधिकारी-कर्मचारियों का इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है। डॉ सिसोदिया ने बताया कि 23 सितम्बर को 11 तथा 24 सितम्बर को 12 संविदा कर्मचारियों के इस्तीफे मंजूर किये गए है। 24 सितम्बर को 57 हड़ताली कर्मचारियों ने ड्यूटी जॉइन कर ली हैं उन्होंने बताया कि सरगुजा जिले में संविदा के कुल 417 कर्मी कार्यरत थे जिनमे से 262 कर्मचारी सामूहिक हड़ताल पर थे।CLICK HERE TO JOIN MY WHATSAPP NEWS GROUP

Join Our WhatsApp Group Join Now

417 में से 157 कर्मचारी हड़ताल पर है।इनके इस्तीफा हुए मंजूर – प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापगढ़ में पदस्थ आरएमए श्री मनिंदर सिंह जट्टाल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गुमगराकला के आरएम श्री बैजनाथ कुर्रे, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नर्मदापुर के खण्ड कार्यक्रम प्रबंधक नेल्सन एक्का, सामुदायिक  स्वास्थ्य केंद्र धौरपुर के श्री सत्य प्रकाश सिंह, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नर्मदापुर के खंड लेखा प्रबंधक श्री बजरंग वर्मा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीतापुर के फीडिंग डिमांस्ट्रेटर उजेता तिर्की, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बतौली के व्हीबीडीटीएस श्री विशाल सिन्हा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भफौली के एमटीएस श्री आनंद मिश्रा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गुतुरमा के पीएडीए श्री संजीव कुमार केरकेट्टा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर के श्री प्रवीण कुमार वर्मा एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ढोढागांव के श्री सुनील कुमार, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुखरी के पीएडीए सुधा एक्का, उप स्वास्थ्य केंद्र लोसगा के द्वितीय एएनएम प्रज्ञा रतन जायसवाल, उप स्वास्थ्य केंद्र बेलदगी के द्वितीय एएनएम कुसुम सिंह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लहपटरा के पीएडीए श्री अजय मंडल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बतौली के खंड कार्यक्रम प्रबंधक श्री  अमित कुमार एक्का, खंड लेखा प्रबंधक रोशिमा टोप्पो, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर के एसटीएस श्री गौतम गुप्ता, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बटाईकेलाके पीएडीए अलीमा कुजूर,  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीतापुर के आरएमएनसीएच सुमन केरकेट्टा, एड्स काउंसलर श्री दिलीप कुमार मिंज, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डूमरडीह के पीएडीए श्री मिथुन कुमार एक्का एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पटोरा के द्वितीय एनएम खुश्बू गुप्ता का इस्तीफा मंजूर किया गया है।

close