एक और नाईट कर्फ्यू-शादी में सिर्फ 200 लोगों की इजाज़त,इस तारीख से लगेगा नाइट कर्फ्यू

Shri Mi
2 Min Read

Night Curfew in UP: देश के विभिन्न राज्यों में कोविड केसेज (Corona Cases) में बढ़ोतरी और कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए उत्तरप्रदेश सरकार (UP Government) ने बड़ा फैसला लिया है. दरअसल राज्य में शनिवार यानी 25 दिसंबर से नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) लगाया जाएगा. जिसके तहत कल से रात के 11 बजे से सुबह 05 बजे तक रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू लागू होगा. इस दौरान शादी-विवाह आदि सार्वजनिक आयोजनों में कोविड प्रोटोकॉल का साथ अधिकतम 200 लोगों के शामिल होने की अनुमति होगी. वहीं इस कार्यक्रम की सूचना आयोजनकर्ता को स्थानीय प्रशासन को देना होगा. 

Join Our WhatsApp Group Join Now

सरकार ने यह फैसला कोरोना के संभावित खतरे को देखते हुए उठाया है. दरअसल यूपी में कोरोना के मामले बढ़ने और क्रिसमस-न्यू इयर के मौके को देखने के बाद योदी सरकार बहुत ही चिंतित है.इस बीच देशभर में कोविड के नए वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) से संक्रमिक लोगों की भी संख्या बढ़ती जा रही है. अबतक भारत में ओमिक्रोन के कुल मामले 358 मामले सामने आ चुके हैं. आंकड़ों की माने तो ओमिक्रोन काफी तेजी से फैल रहा है. यह फिलहाल 33 प्रतिशत की रफ्तार के साथ लोगों को संक्रमित कर रहा है. देशभर के मामलों में सबसे ज्यादा मरीज महाराष्ट्र से सामने आ रहे है. रिपोर्ट की माने तो कुल मामलों में से महाराष्ट्र में 88, दिल्ली में 67, तेलंगाना में 38, तमिलनाडु में 34, केरल में 29 और हरियाणा में सामने आए हैं.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close