महाराष्ट्र समेत इन राज्यों में आज से नाइट कर्फ्यू तो इन प्रदेशों में बढ़ीं पाबंदियां

Shri Mi
5 Min Read

नई दिल्ली।दुनियाभर में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का भय बना हुआ है. इस संक्रमण से भारत भी अछूता नहीं है. देश के 16 राज्यों में नया वैरिएंट फैल चुका है. देशभर में अबतक ओमिक्रॉन से 346 लोग संक्रमित हो चुके हैं. जिस तेजी से ओमिक्रॉन वैरिएंट फैल रहा है उससे लगता है कि देश में कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है. इस संक्रमण से बचने के लिए केंद्र और कई राज्य सरकार ने सख्त कदम उठाए हैं. देश के 5 राज्यों में जहां नाइट कर्फ्यू लगा है तो वहीं कई राज्यों में पाबंदियां बढ़ा दी गई हैं. ओमिक्रॉन के बढ़ते केसों को देखते हुए महाराष्ट्र, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और गुजरात के 8 शहरों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया है. साथ ही इन राज्यों में वैक्सीनेशन बढ़ाने पर भी जोर दिया जा रहा है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

मुंबई में क्रिसमस और नए साल पर नहीं होगी कोई पार्टी

कोरोना को लेकर मुंबई महानगर पालिका आयुक्त ने नई गाइडलाइन जारी की है. मुंबई में क्रिसमस और नए साल पर कोई पार्टी या सेलिब्रेशन नहीं होगा. पूरे मुंबई में न तो कोई क्रिसमस पार्टी, न तो नए साल की पार्टी या सेलब्रेशन, ना तो कोई फंक्शन, ना तो कोई पब्लिक गैदरिंग होगी. चाहे ओपन में हो या इंडोर कहीं भी किसी भी तरह की अनुमति नहीं दी जाएगी. ये आज रात 12 से ही मुंबई में लागू कर दिया गया है.

महाराष्ट्र की ये है नई गाइडलाइन

महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना की नई गाइडलाइन जारी कर कहा कि राज्य में रात 9 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा. साथ में राज्य में धारा 144 भी लागू है. नाइट कर्फ्यू के दौरान किसी भी जगह एक साथ 5 से ज्यादा लोग एकत्रित नहीं हो सकते हैं. कोरोना नियमों का उल्लंघन करने पर 500 रुपये का जुर्माना लगेगा. कार्यक्रम में नियम तोड़ने पर आयोजकों को 50 हजार तक हर्जाना देना पडे़गा.

महाराष्ट्र की नई गाइडलाइन के तहत इनडोर शादियों में 100 लोग और आउटडोर शादी में 250 लोगों को शामिल करने की मंजूरी दी जाएगी. स्पा होटल, जिम, थिएटर और सिनेमा हॉल 50 प्रतिशत क्षमता के साथ ही खुलेंगे. सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक आयोजनों में लोगों की उपस्थिति 100 से अधिक न हो और खुली जगह में यह संख्या 250 से अधिक न हो. 

इन राज्यों में नाइट कर्फ्यू

कोरोना की वजह से उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में भी नाइट कर्फ्यू है. हरियाणा सरकार ने भी सख्ती करते हुए राज्य में नाइट कर्फ्यू (रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक) का ऐलान कर दिया है. साथ ही राज्य में 1 जनवरी से भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक जगहों पर एंट्री के लिए दोनों वैक्सीन की डोज लगवाना अनिवार्य है. वहीं, गुजरात के 8 शहरों में नाइट कर्फ्यू (रात 11 से सुबह 5 बजे के बीच) रहेगा. इन शहरों में अहमदाबाद, सूरत, राजकोट, वडोदरा, गांधीनगर, भावनगर, जामनगर और जूनागढ़ शामिल हैं. 

दिल्ली के सरोजनी नगर मार्केट में सख्ती

दिल्ली में ओमिक्रॉन के बढ़ते केसों को देखते हुए DDMA ने क्रिसमस और नए साल के जश्न पर पाबंदी लगा दी है. अब रेस्टोरेंट और बार 50 प्रतिशत लोगों की क्षमता के साथ ही खुलेंगे. इस बीच दिल्ली का सरोजनी नगर मार्केट 25 और 26 दिसंबर के वीकेंड पर ऑड ईवन के हिसाब से काम करेगा. यानी यहां पर दुकानें ओड-ईवन के आधार पर खुलेंगी. सरोजनी नगर मार्केट में भारी भीड़ की तस्वीरें वायरल हो रही थीं, जिसके बाद प्रशासन और ट्रेडर्स के बीच बैठक हुई और यह फैसला लिया गया.

चंडीगढ़ में बिना वैक्सीन एंट्री

चंडीगढ़ में सार्वजनिक स्थल, सब्जी मंडी, ग्रेन मार्केट, पब्लिक ट्रांसपोर्ट, पार्क, धार्मिक स्थान, मॉल, शॉपिंग कांप्लेक्स आदि जगहों पर सिर्फ उन्हीं को जाने की इजाजत होगी, जिन्होंने वैक्सीन की दोनों डोज लगवाई होगी. चंडीगढ़ प्रशासन ने ये आदेश जारी किए हैं.

राजस्थान में वैक्सीन लगवाना अनिवार्य

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे के बीच राजस्थान में अब कोरोना वैक्सीन लगवाना अनिवार्य होगा. कोरोना के बढ़ते केस के मद्देनजर बुलाई गई रीव्यू मीटिंग में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना की वैक्सीन लगवाना अनिवार्य किया जाए. इसके साथ ही अब राजस्थान में नाइट कर्फ्यू और मास्क को लेकर सख्ती बरती जाएगी

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close