बिलासा बाई केंवट एयरपोर्ट पर नाईट लैडिंग का टेंडर जल्द,सेना की जमीन वापसी के अंतिम निर्णय के लिए मामला कैबिनेट को प्रस्तुत होगा

Shri Mi
4 Min Read

बिलासपुर-हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति के एक प्रतिनिधि मण्डल ने आज कलेक्टर बिलासपुर श्री सौरभ कुमार से मुलाकात की और बिलासा बाई केंवट एयरपोर्ट के विकास के संबंध में एक ज्ञापन सौपा। मुलाकात के दौरान कलेक्टर सौरभ कुमार ने न केवल पूरी बातों को धैर्य से सुना बल्कि प्रत्येक बिंदू पर एक समयबद्ध कार्यक्रम के तहत कार्य कराने का भरोसा भी दिया। गौरतलब है कि बिलासपुर एयरपोर्ट का स्वामित्व राज्य शासन और कलेक्टर बिलासपुर का है अतः उनसे मुलाकात महत्वपूर्ण थी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

नाईट लैडिंग संबंधी कार्य के बारे में जानकारी देते हुये कलेक्टर ने बताया कि इसका इस्टीमेंट आदि विमानन विभाग को भेजा जा चुका है और बहुत जल्द इसके सैद्धांतिक और वित्तीय रूप से अनुमोदन होने की आशा है। इसके तुरंत बाद इसका टेंडर कराया जायेगा। जहा तक नई टर्मिनल बिल्डिंग का प्रश्न है, उसके संबंध में कंसल्टेंट आदि का समाधान शीघ्र ही किया जायेगा और नई टर्मिनल बिल्डिंग के बनने के पहले ही 1.8 करोड़ से वर्तमान टर्मिनल बिल्डिंग का विस्तार किया जायेगा जिससे कि एक ही समय में 3 फ्लाईट तक आ सकें। नई टर्मिनल बिल्डिंग 4सी एयरपोर्ट के हिसाब से 50 से 70 करोड़ रूपये में प्रस्तावित की जा रही है।

समिति के सदस्यों ने टर्मिनल बिल्डिंग के बाहर टेक्सी वालो, सुरक्षा कर्मियों और यात्रियों को छोड़ने और लेने जाने वाले व्यक्तियों के लिये बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था की मांग रखी और कहा कि पीने का पानी, शौचालय, एक छोटी कैन्टिन और बैठने की व्यवस्था आज वहा नहीं है इस पर कलेक्टर ने कहा कि सम्भवतः यह टर्मिनल विस्तार में शामिल होगा और नहीं हुआ तो इसकी व्यवस्था की जायेगी।

सेना से जमीन वापसी के मामले पर इसे राज्य शासन का विषय बताते हुये कलेक्टर सौरभ कुमार ने कहा कि विमानन विभाग प्रकरण को जल्दी ही कैबिनेट के समक्ष प्रस्तुत करेगा जिससे कि सेना से जमीन वापसी के मामले पर राज्य सरकार रक्षा मंत्रालय से आवश्यक कार्यवाही कर सकेगी। कलेक्टर सौरभ कुमार ने यह भी बताया कि एयरपोर्ट जल्दी पहुंचने के लिये चकरभाटा बस्ती को पार न करना पड़े इसके लिये भी रायपुर रोड़ से सीधी सड़क प्रस्तावित की गई है, जोकि सीधे चकरभाटा रेल्वे ओवर ब्रिज के पास खुलेंगी। इससे एयरपोर्ट की दूरी 1 कि.मी. तो कम हो ही जायेगी वहीं बस्ती का ट्रेफिक न होने के कारण समय भी कम लगेगा।

आज की मुलाकात और बातचीत से समिति ने संतुष्टि जताई है और कलेक्टर बिलासपुर के द्वारा एयरपोर्ट विकास संबंधी कार्यो को प्राथमिकता देने पर स्वागत किया है। समिति ने उम्मीद जताई कि आगामी एक-दो माह में सभी कार्य प्रांरभ हो जायेंगे। आज की मुलाकात के दौरान समिति के प्रतिनिधि मण्डल में सर्वश्री बद्री यादव, समीर अहमद, किशोरी लाल गुप्ता, रंजीत सिंह खनूजा, मनोज तिवारी, पंकज सिंह, विजय वर्मा, संत कुमार नेताम, नरेश यादव, मोहन जायसवाल, अनिल गुलहरे, अहमद भाई, यतीश गोयल और सुदीप श्रीवास्तव शामिल रहे, उक्त जानकारी देवेंन्द्र सिंह ठाकुर ने दी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close