Budget: सरकारी कर्मचारियों के लिए जीरो बटा सन्नाटा, संघ ने किया प्रदर्शन

Shri Mi
3 Min Read

रायपुर।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की केन्द्र सरकार के 10 वें बजट एवं केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन के चैथे पेपर लेस केन्द्रीय बजट में देश के करोड़ों शासकीय सेवकों के लिए कोई ठोस प्रावधान न करने से छत्तीसगढ़ राज्य के नाराज कर्मचारियों ने कलेक्टोरेट रायपुर में केन्द्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर नाराजगी व्यक्त की।छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संध के प्रांतीय अध्यक्ष विजय कुमार झा एवं जिला शाखा अध्यक्ष इदरीश खाॅन ने बताया है कि एक मालिक अपने नौकर से कोई पैसा नहीं लेता किंतु केन्द्र सरकार अपने नौकर से आयकर के रूप में राशि लेती है, इससे लज्जा को भी लज्जा आती है। संध ने देश के शासकीय सेवकों से आयकर न लेने, 5 लाख तक कर देय आय को मुक्त रखने, विशेष कटौती को 50 हजार से बढ़ाकर 1.50 लाख करने, 2004 के बाद नियुक्त शासकीय सेवकों को पुरानी पेंशन योजना लागू करने, एक देश, एक कानून, एक संविधान तथा सबका साथ सबका विकास की दुहाई देने वालों के कथनी व करनी में अंतर स्पष्ट दृष्टिगोाचर हो रहा है।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

केन्द्रीय कर्मचारी 31 प्रतिशत् मंहगाई भत्ता, राज्य सरकार के कर्मचारी मात्र 17 प्रतिशत् मंहगाई भत्ता प्राप्त कर रहे है। इसी प्रकार छत्तीसगढ़ राज्य केन्द्रीय कर्मचारी 7 वें वेतनमान में 20 प्रतिशत् गृहभाड़ा प्राप्त कर रहे है, वहीं राज्य सरकार के कर्मचारी 6 वें वेतनमान् में मात्र 10 प्रतिशत् गृहभाड़ा भत्ता प्राप्त कर रहे है। देश एक, प्रदेश एक, शहर एक, बाजार एक, मंहगाई एक, फिर मंहगाई भत्ता व गृहभाड़ा भत्ता में केन्द्र व राज्य में भेंद भाव क्यों किया जा रहा है। देश व प्रदेश के लाखों कर्मचारी जिनके स्वयं के भूमि भवन नहीं है, वे गृह निर्माण अग्रिम लिए है, उनकी सब्सीडी 2.50 लाख से बढ़ाकर बढ़ते रेत, सीमेंट सहित मंहगें निर्माण सामग्री के कारण वृद्वि कर समय सीमा में प्रदान करने की अपेक्षा बजट में थीं।

किंतु न ही सब्सीडी बढ़ाया गया और न भुगतान हेतु कोई समय सीमा निर्धारित किया गया। पेंशनरों को आयकर में छूट एक बड़ा लालीपाॅप है, क्योंकि सिनीयर सिटीजन स्वयमेंव इससे मुक्त है। इस प्रकार संपूर्ण बजट शासकीय सेवकों की दृष्टि से ‘‘शून्य बंटा सन्नाटा है‘‘। इससे नाराज प्रदेश के कर्मचारियों ने कलेक्टोरेट रायपुर में विजय कुमार झा, इदरीश खाॅन, कार्यकारी प्रांताध्यक्ष अजय तिवारी, आर.के.ध्रुव, एस.पी.यदु, प्रदीप उपाध्याय, के.आर.वर्मा, भजन बाध, नीलकंठ साहू, विजय कुमार डागा, दिनेश साहू, दिनेश गोस्वामी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के कर्मचारी विरोधी बजट के विरोध में प्रदर्शन किया गया।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close