हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति का अखंड धरना,बिना जन संघर्ष के पूरी नहीं होती Bilaspur की कोई भी मांग

Shri Mi
3 Min Read

बिलासपुर-हवाई सुविधा जन संघर्श समिति का अखंड धरना आंदोलन के 197वें दिन आज समिति केे सदस्य धरने पर बैठे। और एक नये उत्साह के साथ अपनी आवाज बुलंद करते हुए हर दिन की तरह आज भी हवाई सुविधा के लिए धरना प्रदर्षन किये ताकि जल्द ही जल्द Bilaspur में हवाई जहाज उड़ान भरे।आज की सभा को संबोधित करते हुये समीर अहमद ने कहा कि आज बिलासपुर से कोयले के टैक्स एवं राॅयल्टी के रूप में ही लगभग 50 हजार करोड रूपये अब तक केन्द्र और राज्य सरकार के पास पहुंच चुके है परन्तु महज 150 करोड रूपये का एक आधुनिक हवाई अडडा बिलासपुर को नही दिया जा रहा है। यहां के परिवारों के बच्चे दिल्ली मुंबई, पुणे बैंगलौर आदि से आना-जाना कर रहे है और Airport न होने पर उन्हें भारी परेषानी का सामना करना पड रहा हैं। समीर अहमद ने आगे कहा कि बहुत बडी संख्या में आम जनता के साथ साथ व्यापारी, विद्यार्थी, और बाहर से आने वाले अधिकरियों एवं कर्मचारी के लिए भी बाहर जाने-आने में भारी समस्या है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

अतः बिलासपुर से जल्द हवाई सुविधा महानगरांे तक के लिए होनी चाहिए। Bilaspur में बिना जनसंघर्श के कोई मांग पूरी नहीं होती है। लेकिन यहां कि मिटटी और पानी ने लोगो को लडाई का मुद्दा दिया है इसलिए वे लड कर हर चीज हासिल करना जानते हैं।

सभा में बोलते हुए ब्रम्हादेव सिंह ने कहा कि कोयला और बिजली के अलावा यहां कोई और उद्योग पनप नही पा रहा है क्योंकि कोई भी बडी कंपनी Bilaspur में केवल इसलिए निवेष नही करना चाहती क्योंकि यहां हवाई सुविधा नही है। बिलासपुर के भविश्य के लिए आज की पीढी हाथ पर हाथ धरे नही बैठ सकती इसलिए हम हर लडाई में समिति के साथ है क्योंकि हवाई अड्डा विकास और रोजगार के लिए अब एक जरूरी मापदण्ड है। आज की सभा का संचालन सुदीप श्रीवास्तव द्वारा किया गया तथा सभा में बद्री यादव, बाटू सिंह, अभिषेक चौबे, मनोज श्रीवास, मेलू साहू, विभूति भूशण गौतम, संतोष पीपलवा, ठाकुर, संजय पिल्ले, नरेष यादव, पप्पू तिवारी, शालिक राम, केशव गोरख, संतोश अग्रवाल, अकिल अली, आदि उपस्थित थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close