छत्तीसगढ़ में ढाई -ढाई साल मुख्यमंत्री का कोई मुद्दा नहीं..PL पुनिया ने दोहराया- यह भाजपा का मुद्दा है..

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर।कांग्रेस(Congress) के छत्तीसगढ़(Chhattisgarh) प्रभारी पीएल पुनिया (PL Punia) ने गुरुवार को फिर यह दोहराया है कि ढाई-ढाई साल का मुख्यमंत्री(Chief Minister) कांग्रेस(Congress) के लिए कोई मुद्दा नहीं है। राजीव भवन में सीएम भूपेश बघेल(Bhupesh Baghel), पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम(Mohan Markandey) और पदाधिकारियों से बैठक के बाद जब मीडिया(Media) ने यह सवाल किया कि पूर्व मंत्री व भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल(Brijmohan Agrawal) ने उनसे सवाल किया है कि यह स्पष्ट कर दें कि ढाई-ढाई साल के मुख्यमंत्री पर पार्टी का क्या स्टैंड है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इस पर पुनिया(PL punia) ने कहा कि हमारे लिए ढाई-ढाई साल के मुख्यमंत्री(Chief Minister) जैसा कोई मुद्दा नहीं है, यह भाजपा(BJP) के लिए मुद्दा हो सकता है। विधायकों की अनुशासनहीनता के संबंध में पूछे गए सवाल पर पुनिया ने कहा कि विधायकों के बयान से जनता को कोई फर्क नहीं पड़ता है। पुनिया ने यहां तक कह दिया कि हर बयान को संज्ञान में लिया जाए या नोटिस जारी किया जाए, यह जरूरी नहीं है। इस तरह यह भी स्पष्ट हो गया कि कुछ विधायकों द्वारा मंत्रियों के खिलाफ बयान और दिल्ली दौरे पर कोई कार्रवाई नहीं होने वाली है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close