क्या कोरोना वैक्सीन लगवाने से है नपुंकसता और बांझपन का खतरा? स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिया ये जवाब

Shri Mi
3 Min Read

नईदिल्ली।कोरोना की वैक्सीन लगवाने से पुरषों और महिलाओं के नपुंकस और बांझ होने का कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है. ये बात उस समय सामने आई है, जब कई मीडिया रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया पर भी ऐसी खबरें फैलाई जा रही हैं कि कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) लगवाने से पुरुषों और महिलाओं में बांझपन (Infertile) की समस्या हो सकती है. इसे लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को फिर दोहराया कि कोरोना की वैक्सीन लगवाने से पुरुषों और महिलाओं के बांझपन का शिकार होने का कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है और वैक्सीन सुरक्षित और प्रभावी है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

मंत्रालय (Health Ministry) ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में मीडिया में आईं कुछ खबरों में नर्सों समेत स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंट लाइन कर्मचारियों के एक वर्ग में अलग-अलग अंधविश्वासों और मिथकों की व्यापकता को उजागर किया गया है. पोलियो और खसरा-रूबेला (Polio and Measles-Rubella) के खिलाफ टीकाकरण अभियान के दौरान भी इस तरह की गलत सूचना और अफवाहें फैलाई गई थीं.

मंत्रालय ने कहा कि उसने वेबसाइट पर पोस्ट किए गए FAQ (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल) में स्पष्ट किया है कि कोरोना से निपटने के लिए उपलब्ध टीकों में से कोई भी प्रजनन क्षमता (Fertility) को प्रभावित नहीं करता है, क्योंकि सभी टीकों और उनके घटकों (Components) का ट्रायल पहले जानवरों और बाद में इंसानों पर किया जाता है, ताकि ये पता लगाया जा सके कि इन टीकों का कोई दुष्प्रभाव तो नहीं है. फिर टीकों को उनकी सुरक्षा और प्रभावशीलता सुनिश्चित होने के बाद ही इस्तेमाल के लिए मंजूरी दी जाती है.

स्तनपान कराने वाली सभी महिलाओं के लिए टीकाकरण की सिफारिश

वहीं, एक्सपर्ट्स के राष्ट्रीय समूह (NEGVAC) ने स्तनपान कराने वाली सभी महिलाओं के लिए टीकाकरण की सिफारिश की है. समूह ने इसे सुरक्षित बताते हुए कहा है कि टीकाकरण से पहले या बाद में स्तनपान को रोकने की कोई जरूरत नहीं है. मालूम हो कि इससे पहले भी कई रिपोर्ट में ये सामने आ चुका है कि महिला की प्रजनन क्षमता और कोरोना वैक्सीन के बीच कोई संबंध नहीं है. कोविड वैक्सीन का प्रजनन क्षमता पर कोई असर नहीं पड़ता है, न पहले और न बाद में.

दुनिया में एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना वैक्सीनेशन का रिकॉर्ड

कोरोनावायरस के खात्मे को लेकर भारत में दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है. केंद्र सरकार लगातार वैक्सीनेशन कार्यक्रम को तेज करने की कोशिश में जुटी हुई है. इस बीच, देश में संशोधित दिशानिर्देशों के लागू होने के बाद सोमवार को एक दिन में रिकॉर्ड वैक्सीनेशन किया गया है, जोकि दुनिया में सबसे ज्यादा है. सोमवार रात आठ बजे तक 80,96,417 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है. वहीं, अब तक 28 करोड़ 33 लाख 13 हजार 942 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close